श्रीमान जी, मैं Gauri Petroleum, Reliance PetrolPump, 4th Mile, Sirsa Road, National Highway 10, Hisar, Haryana 125001 से पिछले दो साल से सप्ताह में कम से कम दो बार तेल डलवाता हूँ पेमंट कैश या डेबिटकार्ड से करता हूँ I आज सुबह मैने मेरी गाड़ी में 500 रूपये का पेट्रोल डलवाया व कैश पेमंट के लिये 2000 रूपये का नोट दिया, सेल्समेन ने ये नोट लेने से मना कर दिया व कारण बताया की इसके किनारे पर छोटा सा नीला धब्बा लगा था जबकि ये नोट असली था व की मैने ATM से निकला है I सेल्समेन ने मेरी गाड़ी को साइड में लगवाकर अपने अन्य साथियों को बुला कर मुझे गाड़ी से नीचे उतरने के लिये बोला (बेहुदे दंग से ) जिसके लिये मैने मना कर दिया, उन्होंने कहा की ये नोट नहीं चलेगा ये केवल 500 रूपये में चलेगा व मेरे बाकि के 1500 रूपये देने से मना कर दिया I इस तरह मुझे 10-15 मिनट तक रोके रखा व मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया व दोबारा इस पेट्रोल पंप पर आने से मना कर दिया, इसके बाद मुझे 1500 रूपये वापिस दे दिये और शर्त रखी की यदि ये नोट नहीं चला तो ये नोट तुझे वापिस दे देंगे इस कारण आज मैं मेरे कार्यालय में निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाया व मुझे भारी मानसिक तनाव को झेलना पड़ा I ये सब आप cctv फुटेज से देख सकते हैं ( समय लगभग सुबह 7:40 से 8:00 दिनांक 30/10/17)I
मेरी आपसे प्रार्थना है की दोषी कर्मचारी को सामाजिक व्यवहार की उचित शिक्षा या ट्रेनिंग दी जाये ताकि मेरी तरह कोई अन्य तनाव व परेशानी ना झेले I धन्यवाद I
राजकुमार