| Address: सेवा केंद्र मल्लावां 1673 रीजन संडीला मंडल कानपुर |
नमस्कार महोदय,
आपको अवगत कराना है कि मैं बुद्धि मती ने आपके सहारन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड में जिसका आईडी नंबर[protected] और खाता संख्या क्रमशः[protected], [protected], [protected], [protected] जिन खातों में क्रमशः जमा राशि 112279, 112000, 112000, 112000 जो दिनांक 15 फरवरी 2016 को जमा किया था सुपर बीबी स्कीम में हमारा रुपया जमा था, जो कि 36 माह की है हमारे पेमेंट की अवधि 15 फरवरी 2019 को पूरी हो गई, परंतु आज तक हमको हमारा भुगतान नहीं मिला, हमें हमारी बिटिया की शादी करनी है, और हमारा जो भी रुपया है वह सब सहारा में ही जमा है भुगतान न मिलने के कारण हम अपनी बिटिया की शादी नहीं कर पा रहे हैं कई बार रिश्ता तय हुआ परंतु आपके सहारा कंपनी से हमें भुगतान नहीं मिला इस कारण हमारा रिश्ता टूट गया हमें आपका यह पोर्टल आईडी नंबर जो आप लोगों ने पेपर में इश्तिहार के तौर पर दिया था, वहीं से मिला और जब हम भुगतान के लिए ऑफिस जाते हैं तो वहां कुछ ना कुछ नई समस्या बता दी जाती है, अतः आपसे निवेदन है कि हमें हमारा भुगतान कर दिया जाए, जिससे हमारी समस्या दूर हो सके और हमे कोर्ट की शरण न ले लेना पड़े।
भवदीय
बुद्धि मती पत्नी श्री जगदीश
प्रसाद
ग्राम व पोस्ट बरहुवां मल्लावां हरदोई ( उत्तर प्रदेश)
मो, [protected], [protected]