Sdmc — 0- 121

Address:New Delhi, Delhi
Website:South Delhi Municipal Corporation

सेवा में,
प्रधानमंत्री जी
(भारत सरकार)
विषय - हौली चौक पार्क उत्तम नगर वार्ड न0-121 में एम सी डी कर्मचारीयों की मिली भगत से अवैध रुप से लगये जा रहै टैंटों, पार्क को गाडियों की पार्किंग बनाने तथा बुध बाजार के संभध में शिकायत ।
महोदय,
निवेदन यह है कि हौली चौक पार्क उत्तम नगर वार्ड न0-121 में एम सी डी कर्मचारीयों की मिली भगत से अवैध रुप से लगतार शादियों व अन्य कार्यक्रमों के टैंटों को लगया जाता है और वो भी बिना किसी अनुमति के, और यह सारा का सारा खेल टैंट माफियाऔं और एम सी डी कर्मचारियों कि मिली भगत से करवाया हो रहा हे और ऐसा एम सी डी के हॉर्टीकल्चर विभाग के डीप्टी डरेक्टर तथा अन्य कर्मचारियों की मदद से किया जाता है क्योकि बहुत बार इस संबध में शिकायत भी कि जा चुकी फिर भी विभाग कोई कार्यवाही नहीं करता दिखावे मात्र को किसी किसी की पेन्लटी स्लीप काट दी जाती है वो भी किसी एक की जबकि एक बार में तीन से पांच शदियां भी होती है लाखों रुपयों की कमाई केवल मिलीभगत से खुले आम हो रही है उसका सीधा – सीधा कारण शिकायतों पर कार्यवाही का न किया जाना है वही दुसरी और बुध बाजार भी पार्क के बीचों बीच प्रत्येक बुधवार को लगाया जाता है जिसने पार्क को एक गंदगी का ढेर बाना कर रख दिया है और एम सी डी कर्मचारियों की कमाई का साधन बना हुआ है और पूरे पार्क को पार्किंग बना कर रख दिया है sवही पार्क गंदगी का ढेर होता जा रहा है बच्चे खेल नहीं सकते क्योंकी जहा तहा गंदगी के ढेर लगे रहते है एम सी डी के अधिकारियों सहित क्षैत्रिय पुलिस थाने में भी इस संबध मे कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती, इसका हमे तो एक ही सीधा कारण नजर आता है की कही न कही इन अधिकारियों की टैंट और बाजार माफियॉ से मिली भगत है ( पार्क की गंदगी जिससे क्षैत्र की जनता त्रस्त है कही न कही हमारे माननिय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को चोट कर रही है)
और सबसे बडी बात गोर करने यहा यह है कि उपरोक्त पार्क को शादी हेतु बुक नहीं किया जा सकता क्योकि ये एक सैनेटी लैण्ड फिल्ड इसके बवजूद यह सब चल रहा है और लाखों की लूट की जा रही है
आपसे निवेदन है कि इस संबध में जांच की जाये और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जायें
शिकायत करने वालों की जानकारी अधिकारियों द्ववारा क्षैत्रियें लोगो के साथ-साथ टैंट माफिया को दे दी जाती है जिससे वह शिकायत कर्ता पर दबाव बना कर शिकायत वापीस करने को मजबूर कर देते है अत आपसे अनुरोध है कि हमारे नाम व पत्ते को गुप्त रखा जायें।

घन्यवाद,

प्रार्थी
रविकुमार ( सचिव न्याय मित्र) मो0 - [protected]
चेम्बर न0- 295, तीस हजारी कोर्ट
दिल्ली
+2 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
SDMC customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

SDMC — Mosquito fogging

A vehicle came to our society Akshardham Appartments in Sector-19 Dwarka but fogging was done only in selected places. Our lane having three parks was totally ignored. Whats the point of doing selective fogging?

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    SDMC
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    2%
    Complaints
    1341
    Pending
    0
    Resolved
    28
    SDMC Phone
    +91 11 2376 5516
    SDMC Address
    IIPA Campus, I.P. Estate, Mahatma Gandhi Road, Delhi, Delhi, India - 110002
    View all SDMC contact information