नमस्कार सर जी,
सर जी, मेरा नाम अकाश कुमार है, मैं सबौर ( भागलपुर )का निवासी हु, मेरे घर में सिर्फ 4 मेंबर है! मैं, मेरे पिताजी, मेरे माता जी और मेरे भाई, बाकी सभी बहन की शादी हो गई है ! मेरे पिताजी एक कारीगर आदमी है जिनका काम है कारीगरी करके पैसा कमाना, जिनसे हमारा घर का पालन पोषण होता है! सर जी मेरे घर में ना तो कोई एयर कंडीशन है, ना कोई हीटर है, ना ज्यादा बिजली की खपत होती है, बस हम लोग छोटा सा परिवार है जो हंसते खाते परिवार है!
सर जी मैं आप का बिजली बिल हमेशा महीना पर भुगतान करता हूं, लेकिन हर महीना की बिजली बिल बहुत अत्यधिक आती है, जोकि सरासर गलत रीडिंग के कारण आती है, ना तो मेरे घर में कोई फैक्ट्री चलती है, ना कोई एयर कंडीशन है, ना ज्यादा बिजली की खपत होती है, फिर भी हर महीना की बिजली भी बहुत अधिक आती है, जो कि गलत रीडिंग के कारण आती है, मैं चाहता हूं आप इस पर तत्काल कोई कार्रवाई करें जिससे मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा, और मुझे सही बिजली बिल भेजा जाए, जिससे मैं भुगतान कर पाऊं!
धन्यवाद सर जी
South Bihar Power Distribution Company [SBPDCL] customer support has been notified about the posted complaint.
Kurt Grosse
Realtor
Https://HomesForSale.Vegas