| Address: Asstt.Electrical Engineer, Rajendra Nagar power station, Patna 800016 Bihar |
उपयुक्त विषय के संबंध मे निवेदन करना है कि मेरे विरुद्ध उक्त FIR राजेंद्रनगर power sub station के Asstt electrical engineer, पटना 800016 के द्वारा दिनांक 25. 08.2021किया गया है। इस fir में जो connected लोड का details दिखाया गया है वो काफी गलत है।इसमें 3 एसी, 2 मोटर, 30 fan, 25 led, 15 tube light और 5 computer लिखा गया है जो की सरासर गलत बिना चेक किए मनमाने धन ढंग से दर्शाया है।
यह एक साधारण सा एरिया में बना हुआ study centre (library)है जहां पर student बैठकर खुद से ही बिना teacher के internet से wi fi के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करतें है।इसमें बिजली सप्लाई का जो मीटर लगा हुआ है(जो की विभाग द्वारा उखाड़ा गया) उस पर सिर्फ 3 ac, 6 fan, 4 led, 8 tubelight का ही लोड था।इससे न तो कोई मोटर और ना ही कोई एक भी कंप्यूटर का लोड था क्योंकि पानी का मोटर नीचे लगे अलग मीटर से है और सेंटर में एक भी computer नहीं है।इसकी जांच कभी भी की जा सकती। इस तरह लोड को इतना दर्शाना सरासर ग़लत है।
पुनः इस मीटर के connection से study center (library) चलता है जो की मार्च 2020 से सरकार द्वारा lockdown की घोषणा के कारण अभी तक बंद ही है।सरकारी आदेशानुसार कोई भी कोचिंग या स्टडी सेंटर नहीं खोला जाना था इसलिए यह भी बंद ही था।इस बीच हर महीने जो भी बिजली बिल आता था उसे तय समय में जमा कर दिया गया है।फिर जब सरकारी आदेशानुसार बंद किए गए सेंटर पर इतना अधिक लोड दिखाकर फाइन करना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है।
अत्येव आपसे अनुरोध है कि कृपया इसे अपने स्तर से जांच करते हुए हमारे साथ न्याय किया जाए।
CA number[protected] ललित कुमार।
प्राथी, ललित कुमार, पिता स्व नन्द किशोर प्रसाद, रामपुर रोड, बाजार समिति, राजेंद्रनगर सैदपुर पटना 800016
मोबाइल नंबर [protected]
South Bihar Power Distribution Company [SBPDCL] customer support has been notified about the posted complaint.
Aug 29, 2021
Updated by VIJAYRITA Mail ID -vijaykumar.[protected]@gmail.com
Mobile number [protected]
Aug 29, 2021
Updated by VIJAYRITA Vijay Kumar C/O Dr Om Prakash Sinha
Rikab Ganj Katra Bazar Patna City
Patna 800008 Bihar