Swachh Bharat Abhiyan... — swachata

Address:Surguja, Chhattisgarh, 497229

प्रति,
श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय,
भारत सरकार न्यू दिल्ली भारत।

विषय - स्वच्छता अभियान व अतिक्रमण पर ध्यान न दिए जाने बाबत ।

महोदय,
निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले में ग्राम सूरजपुर में वकील कॉलोनी स्थित है, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक अपने परिवार सहित निवास करते हैं, उक्त कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान बना लिए गए हैं जो अतिक्रमण रोड पर आ गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है तथा आने जाने में काफी असुविधा महसूस होती है, साथ ही उक्त कॉलोनी में हर समय गंदगी का माहौल बना रहता है कुछ लोगों के द्वारा रोड पर ही पानी बहा दिया जाता है व कचरा फेंक दिए जाते हैं जिस कारण से उक्त कॉलोनी में हर समय गंदगी रहती है । अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के द्वारा रोड को अपनी पिक अप एवं अन्य गाड़ियां खड़ी कर जाम कर दिया जाता है जिस कारण से की गाड़ियां तो आना दूर की बात है पैदल आना जाना भी संभव नहीं हो पाता है इस और प्रशासन व नगरपालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण करने से रोका भी नहीं जा रहा है जिस कारण से सूरजपुर के हृदयस्थल में व्याप्त वकील कॉलोनी की काफी दुर्दशा हो गई है। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।
अतः निवेदन है कि आप इस पर कार्यवाई करते हुए जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाते हुए कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया जाए कॉलोनी में नाली का निर्माण करवा कर रोड को व कॉलोनी को स्वच्छ रखने का दिशा निर्देश जारी किया जावे ।
धन्यवाद
दिनांक - 22/6/2018
सूरजपुर। भवदीय
समस्त नगरवासी सूरजपुर
प्रतिलिपि
1/ माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन रायपुर
2/ माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर
3/ माननीय जिलाध्यक्ष महोदय सूरजपुर जिला सूरजपुर
4/ माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय नगर पालिका सूरजपुर
5/ माननीय अध्यक्ष महोदय नगर पालिका सूरजपुर
6/ माननीय उपाध्यक्ष महोदय नगर पालिका सूरजपुर
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Surajpur
    Chhattisgarh
    India
    File a Complaint