आजकल हमारे एरीया में बिजली / लाईट असिमित टाइम के लिए गुल / बंद होने का सिलसिला टोरंट पावर की तरफ से चालू हुआ है, और इसका कोई जवाब आपके कंपनी के पास नही है।
दिक्कतें हो सकती है और होनी भी चाहिए, लेकिन हर दिन दिक्कत रहेगी तो कोई भी नहीं मानेगा, आपसे अच्छा तो MSCB का सव्हिर्स सही थी, हर बात का जबाब तुरंत मिलता था, बिजली का प्राॅबलेम अभी हो रहा है, उसकी कई गुना कम हो रहा था।
आपके कंपनी के किसी भी कर्मचारियों के पास कस्टमर के किसी भी सवाल का जवाब देने / उसकी समस्या का हल करने की की क्षमता है नहीं ऐसा लगता है, क्योंकी कस्टमर का सवाल कुछ भी हो, उनकी तरफ से दोही ज़बाब मिलता है एक टेक्निकल प्राॅबलेम ओर दुसरी कनसर्न डीपाटर्टमेंट को भेजेंगे, बस हो गया उनका काम।
Torrent Power customer support has been notified about the posted complaint.