| Address: Jehanabad, Bihar, 804408 |
आरणीय महाशय / महाशया,
नमस्ते
मैं सचिन कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद (स्वास्थ्य विभाग) में पदस्थापित हूँ। जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद अंतर्गत जहानाबाद जिला में कुल सात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिकरिया (जहानाबाद) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रतनी-फरीदपुर का ऑफिसियल बैंक खाता [protected] यूनिय बैंक ऑफ इंडिया जहानाबाद में है। स्वास्थ्य संस्थानों से सभी प्रकार का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 (पब्लिक फिनानशियल मैनेजमेंट सिस्टम) से होता है। दिनांक 15.11.17 को हीं कर्मचारियों के वेतन का भुगतान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रतनी-फरीदपुर के द्वारा किया गया है तथा उसका बैंक एडवाईस भी उसी दिन बैंक को प्राप्त करा दिया गया है, जिसका भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, शकुराबाद के खाता संख्या [protected] में किया जाना है। दिनांक 21.11.17 को हीं राशि डेबिट करा दिया गया है परंतु अभी तक संबंधित कर्मचारी के बैंक खाता में राशि क्रेडिट नहीं हुआ है। जिससे कर्मचारी को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कर्मचारियों द्वारा कई बार बैंक से संपर्क स्थापित किया गया है, बैंक कर्मचारी द्वारा बार-बार यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि पेमेन्ट चला जायेगा। यू कहें तो ग्राहक / स्वास्थ्य कर्मी को परेशान किया जा रहा है।
अतः अनुरोध है कि उपरोक्त तथ्यों को गहनता से जाँच करते हुए संबंधित खाता में राशि भुगतान कराने की कृपा किया जाय तथा बैंक के दोषी कर्मचारी के विरूद्ध उचित कार्रवाई किया जाय।
सचिन कुमार
जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद।़ मो0-[protected]
Union Bank of India customer support has been notified about the posted complaint.
Nov 21, 2017
kumarsingh singh's response Depots fund at the counter, classier give 10 minutes time bur fund not deposit in 2 hours that is everyday issue
okhla phase-1 new Delhi branch
a/c [protected]
mukesh kumar
mobile-[protected]