| Address: Mathura, Uttar Pradesh, 281004 |
श्रीमान प्रबंध निर्देशक जी,
उत्तर प्रदेश पावर कार्पो. लि.
शक्ति भवन, 14-अशोक मार्ग,
लखनऊ. उ.प्र.
बिषय – विधुत चोरी की कार्यवाही के सम्बंध मे जानकारी
संदर्भ - पप्पु दुध बाला, , मानस नगर, महोली रोड., कृष्णा माडर्न पव्लिक स्कूल
से आगे, मथुरा.
महोदय नमस्कार,
उपरोक्त बिषय अन्तगर्त श्रीमान जी को मथुरा की मानस नगर कालोनी मे
विधुत चोरी की जानकारी दी थी
इस मकान में करीब एक साल से विधुत की चोरी हो रही थी तथा मथुरा
विधुत विभाग के कायार्लय मै एक साल से कई बार सुचना देने के बाद भी कोई उचित
कार्यवाही नहीं हुई थी
करीब एक माह पह्ले श्रीमान प्रबंध निर्देशक जी आगरा को ऑन लाईन
शिकायत करने पर दिनांक.[protected] को बिधुत विभाग के कर्मचारीयो ने कार्यवाही
की थी मगर बिजली चौरी करने बालौ पर तथा कराने बालौ पर कार्यवाही के दोरान पकडे
जाने पर विधुत विभाग दवारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई तथा बिना कार्यवाही के
ही ऐसे ही छोड दिया गया
दिनांक.[protected] की कार्यवाही से यही जाहिर हो रहा था कि विधुत विभाग
के कर्मचारी और जै.ई की मिली भगत से विधुत की चोरी हो रही थी जो एक साल से नजर
अंदाज हो रही थी तथा विधुत चोरी करने बालो पर कोई कार्यवाही नहीं होती थी तथा
समय-समय पर ईसको कार्यवाही की सूचना भी मिलती रह्ती थी यही कार्यवाही अगर रात
के समय होती तो पास के मकान कि जगह सीधे जंक्शन वाक्स से विधुत केविल डली हुई
मिलती
इसके अलावा इतना होने के बाद भी दिनांक.[protected] कि कार्यवाही के
बाद भी उसी दिन से रोजाना रात को दुवारा पास के मकान से केविल डाल कर रात्री
मै लाईट जलाई जा रही थी
इस मकान (प्लाट) में रेह्ने बाला स्पष्ट रूप से कह्ता था कि महिने के
महिने जै.ई को पैसे देता हूँ अब या तो विधुत विभाग का कोई कर्मचारी इस की
पह्चान का था या सब खैल पैसो का था
एक नागरीक होने के नाते दिनांक.[protected] से लेकर[protected] तक हमने
आपको कई बार सूचित किया था तथा उचित कार्यवाही करना या ना करना आपका अधिकार था
? मगर आपने भी कोई उचित कार्यवाही नहीं करबाई !
दिनांक.[protected] कि कार्यवाही के बाद भी उसी दिन से रोजाना रात को
दुवारा पास के मकान से केविल डाल कर रात्री मै लाईट जलाई जा रही थी तब से हमने
कई बार निम्न लिखित अधिकारी महोदय व निम्न लिखित दिनांको. को (ऑन लाईन शिकायत) ई-मेल
द्वारा सूचित किया था
1. दिनांक.[protected], एम.डी. आगरा. (रात्री – 11.30)
2. दिनांक.[protected], सी.एम.डी. व एम.डी. डी.वी.वी.एन.एल. आगरा.
[protected]@gmail.com
3. दिनांक.[protected], एम.डी. डी.वी.वी.एन.एल.आगरा.
( E-Mail ID – [protected]@gmail.com, [protected]@u.p.nic.in, व श्रीमान प्रबंध
निर्देशक जी, उत्तर प्रदेश पावर कार्पो. लि. शक्ति भवन, 14-अशोक मार्ग, लखनऊ.
उ.प्र.
1. दिनांक.[protected], श्रीमान प्रबंध निर्देशक जी, उत्तर प्रदेश पावर
कार्पो. लि. शक्ति भवन, 14-अशोक मार्ग, लखनऊ. उ.प्र. आई.डी. 1358169
नोट :- एक नागरिक होने के कारण हम जानना चाह्ते हैं कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारीयो
व अधिकारीयो पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही होती है
विधुत चोरी करने बालो पर विभाग कोई कार्यवाही करता है (यदि करता है तो
दिनांक.[protected] क्या कार्यवाही की गई )
आपकी जानकारी के लिए सूचित कर रहे है कि इस प्लाट की हमारी जानकारी के
अनुशार रजिस्ट्री भी नहीं है तथा जो इस मे जो रह रहा है उसका भी नहीं है यह
अवेध कब्जा है फिर भी आज दिनांक.[protected] को बिधुत कनेक्शन हो गया (यह प्लाट
विकास प्राधिकरण द्वारा स्कूल के लिए है)
बिशेष ;-
आज समझ में आया पैसो में कितनी ताकत होती है भ्रष्टाचार की जड. कितनी
मजबूत है एक आम नागरिक कितना बेबस है उसकी आबाज व शिकायत भ्रष्टाचार और पैसो
के आगे नीचे दब कर रह जाती है
धन्यबाद
Was this information helpful?
I would like to inform you that the mr. uaday kumar and kapil dev, village paradan, post- selawan, distt. fathepur, state-uttar pardesh pin 212635(near bawani imali) are illegally using the electricity in their houses regularly from the pole with the help of illegal wires...