| Address: Mathura, Uttar Pradesh, 281004 |
श्रीमान प्रबंध निर्देशक जी,
उत्तर प्रदेश पावर कार्पो. लि.
शक्ति भवन, 14-अशोक मार्ग,
लखनऊ. उ.प्र.
बिषय – विधुत चोरी के सम्बंध मे जानकारी
संदर्भ - पप्पु दुध बाला, , मानस नगर, महोली रोड., कृष्णा माडर्न पव्लिक स्कूल से आगे, मथुरा.
महोदय,
उपरोक्त बिषय अन्तगर्त श्रीमान जी से अनुरोध है कि मथुरा की मानस नगर कालोनी मे विधुत चोरी की जानकारी दी थी
दिनांक.[protected] को बिधुत विभाग के कर्मचारीयो ने कार्यवाही की थी हम आपको दिल से धन्यबाद कह्ते है हम अपनी जांनकारी के लिए आपसे एक जानकारी चाह्ते हैं कि बिजली चौरी करने बालौ पर तथा कराने बालौ पर कार्यवाही के दोरान पकडे जाने पर विधुत विभाग दवारा कोई कार्यवाही होती है या बिना कार्यवाही के ही ऐसे ही छोड दिया जाता है
दिनांक.[protected] की कार्यवाही से यही जाहिर होता हे विधुत चोरी करने बालो पर कोई कार्यवाही नहीं होती है यही कार्यवाही अगर रात के समय होती तो पास के मकान कि जगह सीधे जंक्शन वाक्स से विधुत केविल डली हुई मिलती
इसके अलावा इतना होने के बाद भी दिनांक.[protected] कि कार्यवाही के बाद उसी दिन रात को दुवारा पास के मकान से केविल डाल कर लाईट जलाई जा रही है
इस मकान में करीब एक साल से विधुत की चोरी हो रही है तथा मथुरा विधुत विभाग के कायार्लय मे कई बार सुचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई
दिनांक.[protected] को भी कार्यवाही के नाम पर दिखावा किया गया न ही तो जिस मकान में केविल डली पाई गई उसपर और न ही जिस मकान से केविल डाली गई थी उसपर भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई विधुत कर्मचारी आधी केविल काट कर ले गये तथा आधी केविल ऐसे ही छोड गये
दिनांक.[protected] की घट्ना को देखते हुए लगता है कि विधुत विभाग के कर्मचारी और जै.ई की मिली भगत से विधुत की चोरी हो रही है जो एक साल से नजर अंदाज हो रही है तथा समय-समय पर ईसको कार्यवाही की सूचना मिलती है
इस मकान (प्लाट) में रेह्ने बाला स्पष्ट रूप से कह्ता हे कि महिने के महिने जै.ई को पैसे देता हूँ अब या तो विधुत विभाग का कोई कर्मचारी इस की पह्चान का है या सब खैल पैसो का है
आपकी जानकारी के लिए सूचित कर रहे है कि इस प्लाट की हमारी जानकारी के अनुशार रजिस्ट्री भी नहीं है तथा जो इस मे रह रहा है उसका भी नहीं है यह अवेध कब्जा है
एक नागरीक होने के नाते आपको सूचित करना हमारा फर्ज है उचित कार्यवाही करना या ना करना आपका अधिकार ?
(बिशेष ;-
दिनांक.[protected] को विधुत विभाग की कार्यवाही के बाद भी[protected] से लेकर आज दिनांक.[protected] तक भी रात्री के 8 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक पास के मकान से केविल डाल कर बिजली जलाई जा रही है
दिनांक.[protected] की घट्ना को देखते हुए लगता हे कि विधुत विभाग के कर्मचारी और जै.ई की कार्यवाही के दोरान पकडे जाने के बाद भी ना ही तो विधुत चोरी करने बाले पर तथा जिस मकान मैं केविल डली हुई मिली (जिसका मीटर भी खराब है ) उस पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई
इन सभी पह्लूयो को देखते हुए साफ है कि विधुत विभाग के कर्मचारी और जै.ई की मिली भगत से विधुत की चोरी हो रही है जो एक साल से नजर अंदाज हो रही है एंव इसी कारण ना ही तो इन लोगो. पर कोई उचित कार्यवाही होती है और जै.ई की कार्यवाही के बाद भी खुले आम रात को पास के मकान से बिजली जलाई जा रही है (ये लोग खुले आम इस एरिये के जे.ई. का नाम भी लेते हैं जिसे बताना हम उचित नहीं समझ रहे हैं)
यदि ऐसा ना होता तो यही कार्यवाही रात के समय होती तो पास के मकान कि जगह सीधे जंक्शन वाक्स से विधुत केविल डली हुई मिलती
धन्यबाद
विधुत चोरी -
पप्पु दुध बाला, , मानस नगर, महोली रोड., कृष्णा माडर्न पव्लिक स्कूल से आगे, मकान नम्बर – 178 बी के सामने, पुलिस चौकी कृष्णा नगर, मथुरा. (उ.प्र.)
Uttar Pradesh Power Corporation [UPPCL] customer support has been notified about the posted complaint.
We are working people only have night for rest but jara sa weather kharab hua nhi ki light cut kr dete hai.
Why is this happening? You people charge us with some fix charge other than power consumption, we paid without any query.
After that plz do provide good service for power.