इस वेबसाइट के माध्यम से मैंने तीन बार सेवाएँ लेने का प्रयास किया। ये लोग बेहद बेशर्म तथा ढीठ हैं। ऑर्डर करते ही आपके पैसे फँस जाएंगे और फिर आप इन्हें किसी भी तरह सम्पर्क नहीं कर पाएंगे। ऑर्डर या तो आएगा ही नहीं, आया तो बेहद देरी से आएगा, प्रिंट खराब होगा, साइज़ ग़लत होगा और शिकायत की कोई सुनवाई नहीं होगी।
मैंने तीन बार धोखा खाया है। ऑर्डर नं 2377280 दिनाँक 15 जून 2025। ऑर्डर नं 2390799 दिनाँक 7 जुलाई 2025। ऑर्डर नं 2392359 तथा 2392365 दिनाँक 9 जुलाई 2025।
ऑनलाइन सर्विस के नाम पर ये लोग आपके साथ फ्रॉड करेंगे और आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। मैं इनके विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ करने जा रहा हूँ क्योंकि सेवाओं में धोखाधड़ी के कारण मेरा पूरा इवेंट प्रभावित हुआ है। Was this information helpful? |
Post your Comment