| Address: JAGDISHPUR I-A AMETHI 227817 UTTAR PRADESH |
कोविड महामारी के कारण सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2021 भारत सरकार द्वारा रद्द निर्णय से कक्षा 10 और 12 के सभी बच्चे बिना परीक्षा के पास हो जायेंगे और उनको सर्टिफिकेट भी मिल जायेगा लेकिन CBSE बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त Abps जगदीशपुर के बहुत बच्चे कक्षा 9 और 11 में फेल कर दिए गए हैं और स्कूल प्रोन्नति से इनकार कर दिया है।
महोदय, मैं आप को अवगत कराना चाहता हूं कि जगदीशपुर में और CBSE बोर्ड के स्कूल है जिन्होंने अपने सभी बच्चों को प्रोन्नति करके पास कर दिया है लेकिन Abps जगदीशपुर के बच्चों के साथ ऐसा नही किया गया है । तब भारत का एक जिम्मेदार नागरिक के साथ साथ बच्चों का अभिभावक होने के नाते निवेदन के साथ हमारे कुछ प्रश्न हैं, कृपया उचित मार्गदर्शन एवं सार्थक निर्णय देने की कृपा करें ।
1. अगर कक्षा दसवीं और बारहवीं के सभी बच्चे बिना परीक्षा के पास हो सकते हैं तो गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 9 और 11 के सभी abps के बच्चे पास क्यों नहीं?
2. Abps के कक्षा 9 और 11 के सभी बच्चो को प्रोन्नति यानि पास करने के संबध में कोई गुंजाइश बनती है या नही ?
3. Abps के कक्षा 9 और 11 के बच्चों के भविष्य के साथ नाइंसाफी है की नही?
4. Abps के कक्षा 9 और 11 के फेल सभी बच्चों की दुविधा यह है कि वो पिछले वर्ष की भांति प्रोन्नति यानी पास होंगे या नहीं और इनकी दुविधा कब तक खत्म की जायेगी?
महोदय, उपरोक्त पश्नों के मार्गदर्शन देने की कृपा करें और मेरी आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना हैं कि इस महामारी मे ऐसे बच्चों के लिए आप गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी फेल बच्चों को प्रोन्नति यानि पास करने के लिए सार्थक उचित निर्णय देंगे।
आप का
एक बच्चे का अभिभावक
एम एस कुशवाहा
Aditya Birla Public School customer support has been notified about the posted complaint.
Gunajit Das