हेलो
मैं विपन कुमार पुत्र श्री प्रेम चन्द, वार्ड नम्बर -३, घर नम्बर -५५७, थाना रोड, भिखि ( मानसा ) का निवासी हूँ । मैं पंजाब स्टेट में रहता हूँ । मैं पिछले १०/१२ सालों से एयरटेल कम्पनी का सिम कार्ड यूज़ कर रहा था, अचानक कम्पनी वालों ने मेरा नम्बर ये बताकर पर्मनेंट्ली बंद कर दिया कि अापने अपना सीम नम्बर पिछले 90 दिन से बंद किया हुआ था, जबकि मैंने अपना नम्बर एक दिन वी नहीं बंद किया था । मेरा मोबाइल नम्बर - [protected] है । मैं एक बिज़्निस्मैन आदमी हूँ, मेरा यह नम्बर मेरे नज़दीकी सभी के पास मोजूद था । जिस दिन से यह नम्बर बंद हुआ है - मुझे बोहत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मेरी आपसे यह बेनती है कि मेरी यह प्रॉब्लम सॉल्व की जाए । मेरे से कॉंटैक्ट करने के लिए मेरे दूसरे नम्बर पे कॉल वी कर सकते हो, मेरा दूसरा मोबाइल नम्बर - [protected] है | मुझे आपसे मेरा नम्बर दुबारा से चालू करने की पूरी - पूरी उमीद है ।
आप जी धन्यबाद,
विपन कुमार
Airtel customer support has been notified about the posted complaint.