| Address: New Delhi, Delhi, 110045 |
| Website: www.amul.com |
महोदय/महोदया,
सविनय नम्र निवेदन है कि इस पत्र के माध्यम से, मै, “अमूल दूध, छाछ, दही विक्रेता मैसर्स विमल गुप्ता ड्रिंक स्टोर ([protected]) पालम कॉलोनी, दिल्ली के विरुद्ध, आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हु।
गली न. 16, साध नगर, पालम कॉलोनी, दिल्ली मे मेरे पिता जी ‘अग्रवाल जनरल स्टोर’, रीटेल दुकान चलाते है, जिस पर मैसर्स विमल गुप्ता ड्रिंक स्टोर ([protected]) पालम कॉलोनी, दिल्ली से अमूल दूध, छाछ, दही supply होता है। लेकिन ये सप्लाइ मे अपनी मनमानी कर रहा है। कभी सप्लाइ देता है और कभी नहीं भी। rate भी overcharged कर रहा है। आज भी उसने दूध नहीं सप्लाइ किया। इस संबंध मे पालम कॉलोनी दिल्ली के एरिया इंचारज श्री मधुसूदन जी को मोबाइल न. [protected] पर अवगत कराया गया लेकिन अभी तक इस संबंध मे कोई करवाही नहीं की गयी है।
कृपया विमल गुप्ता ड्रिंक स्टोर ([protected]) पालम कॉलोनी, दिल्ली के खिलाफ तुरंत करवाही की जाए।
दीपक कुमार गुप्ता
[protected]
Amul / GCMMF customer support has been notified about the posted complaint.