Address: 464661 | Website: www.apollomunichinsurnce.com |
नमस्कार महोदय,
मेरे पिता जी ने 13 मार्च 2016 को पॉलिसी ली थी ओर 23 may 2016 को उनको पेह्ली वार मालूम हुआ की उनको आहार नली का केन्सर है हमने सभी जाँच कंप्लीट करवाई । 30 मार्च 2017 को मेरे पिता जी को fiver के लिये admit करना हुआ, और 2 april 2017 को दुबारा admit किया गया । डिस्चार्ज होने के बाद हमने क्लेम किया तो कंपनी ने यह कहकर क्लेम रिजेक्टे कर दिया की यह बीमारी आपको पेहले से थी और पॉलिसी लेते समय आपने नही बताया जबकि बीमारी से सम्बद्ध सभी रिपोर्ट में दे चुका हूँ लेकिन कंपनी जान कर क्लेम नही देना चाहती और पॉलिसी को रिजेक्टे कर दिया डॉक्टर ने भी लिख कर दिया है की पेह्ली वार 23 may को ही बीमारी का पता चला है ।
पोलीस नंबर 120100/12001/2016/A007063
patient name : babulal dwivedi
Uhid no.251836
भवदीय
सुनील द्विवेदी
Sanchi
[protected] Was this information helpful? |
Post your Comment