महोदय,
कानपुर यूनिवर्सिटी के कानून विषय के सेमेस्टर परीक्षा चल रही है.इसी परीक्षा के लिए श्री जय सिंह लाॅ काॅलेज, सकवाई, फर्रूखाबाद का परीक्षा सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय, छिबरामऊ, कन्नौज गया है. राजकीय महिला महाविद्यालय, छिबरामऊ, कन्नौज पर विभिन्न जनपदों से आने वाले कानून विषय के परीक्षार्थियों से हेलमेट, मोबाइल, बैग आदि के लिए संख्या के अनुसार ₹50 से ₹100 प्रति व्यक्ति वसूले जा रहे हैं.पैसे देने से मना करने पर परीक्षार्थियों को धमकाया जा रहा है.क्या इस प्रकार की वसूली यूनिवर्सिटी की जानकारी में चल रही है? क्या इस प्रकार का प्रावधान है?अगर नहीं तो यथाशीघ्र इस अवैध वसूली को बंद कराएं.धन्यवाद
Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University [CSJM] customer support has been notified about the posted complaint.