महोदय,
नमस्कार है आपको,
सन्दर्भ :- आपकी खबर https://l.facebook.com/l.php?u=http%3A%2F%2Fepaper.bhaskar.com%2Fdetail%2F120689...⇄
खेद के साथ मैं आपको ये बता रहा हु की भास्कर जो की भारत का सबसे बड़ा समाचार पत्र समूह है उस को इस तरह की चीजों की तरफ जाना पड़ रहा है ! आप पर चोरी का आरोप लगाना हुए मुझ जैसे तुच्छ इंसान के लिए उसी तरह है जैसे सूरज पर थूकने जैसा होगा तो ये शब्द मैं प्रयोग नहीं करूँगा पर आपको दिखाना जो हुआ है ज़रूरी है, तो मैं आप को संक्षेप में बता देने में कोई हर्ज़ नहीं समझता !
गत 7 जुलाई को मैं रणकपुर गया था जहा मैंने एक बहुत ही दुर्लभ गिरगिट की तस्वीर ली और एक छोटा सा वीडियो भी बनाया और 8 जुलाई को मैंने वो वीडियो अपने ग्रुप "one2all udaipur में पोस्ट कर दिया, पहचान के लिए . प्रमाणिकता के लिए में वो लिंक इस मेल में सम्मलित कर रहा हु !
आज सुबह जब मैं ने दैनिक भास्कर पढ़ा तो भोचक्का रह गया की वही न्यूज़ आपने किसी और को श्रेय दे कर प्रसारित कर दी है !
यहाँ मैं आप को ये भी बताना श्रेयस्कर समझता हु की जिन 3 लोगो को आपने श्रेय दिया है वो उन दिनों उदयपुर शहर में ही विचरण कर रहे थे, न ही उन के पास कोई फोटो है और न ही कोई प्रमाण, फिर भी आप ने बिना जांच के सारा श्रेय उन को दे के पत्रकारिता को ठेस ही पहुंचाई है !
मुझे ये तो पता है की ये मेरा पत्र भी किसी कचरे के अंदर चला जायेगा पर फिर भी एक कोशिश करना मेरा कर्त्तव्य था और वो मैंने की है .
मेरा ओरिजिनल वीडियो और फोटो आपके अवलोकनार्थ साथ में अटैच कर रहा हु !
कृपया कोई कदम उठाये और मुझे भी सूचित करने का कष्ट करे
किसी भी गलती के लिए क्षमाप्रार्थी हु और बहुत ही व्यथित भी .
आपका
शरद लोढ़ा
Dainik Bhaskar customer support has been notified about the posted complaint.