Dealsothon — no shoping this site

Address:Kurukshetra, Haryana

प्रदेशमें ऑनलाइन बैंकिंग के नाम पर ठगी के शिकार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस थानों में लगातार साइबर क्राइम के केस दर्ज हो चुके हैं, लेकिन अब तक एक भी मामला सॉल्व नहीं हुआ। साइबर क्राइम गिरोह कभी लोगों के मोबाइल नंबरों पर कॉल करके या एसएमएस के जरिए लक्की विजेता बनाकर ठगी कर रहे हैं। इसके लिए वे लोगों से अपने खातों में भारी रकम डलवाकर करोड़ों के नकद इनाम या कार जीतने की बात कहते हैं। इस पर आमजन उनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर रकम खातों में डलवा देते हैं। इसके बाद जिन नंबरों से फोन कॉल्स आती हैं वे नंबर स्विच ऑफ आने लगते हैं। ऐसे कॉलर के झांसे में आएं : एसएचओ सदरथाना प्रभारी राहुल हुड्डा का कहना है कि पुलिस के पास इस तरह के कई केस आते हैं। उन्होंने कहा कि ये ठग दूर के राज्यों के लोगों को ज्यादा गुमराह करते हैं और अपना पता भी दूरदराज के शहर का बताते हैं। फिर भी पीडि़तों के शिकायत पर पुलिस उनके बताए हुए ठिकानों पर छापेमारी करती है, मगर ये ठग अपना गिरोह फेक आईडी के सिम कार्डों से चलाते हैं, जिससे वे पुलिस पकड़ में नहीं पाते। उन्होंने कहा कि लोग ऐसी कॉल्स पर ध्यान देकर झांसे में आने से बचें। सजा का है प्रावधान भारतमें 17 अक्टूबर 2000 को सूचना अधिनियम लागू किया गया। कंप्यूटर के स्त्रोत से छेड़छाड़ करने या मोबाइल से जालसाजी करने पर सात साल की सजा तक के जुर्माने का प्रावधान है। -एडवोकेटबंसी लाल, हिसार। केस 2 सरसाना गांव के देवेंद्र ने बताया कि उसके पास करीब दो महीने पहले एक फोन आया और उसे कार विजेता होने की बात कही। उक्त युवक ने अपना नाम अमीत पता जमशेदपुर का बताया। उक्त युवक ने भी खुद को एक नामी कंपनी का नुमाइंदा होने की बात कहते हुए इनाम के लिए एडवांस में उसके खाते में 20 हजार रुपये जमा करवाने की बात कही। रुपये जमा करवाने के बाद उन्होंने नंबर बंद कर लिया। केस 1 सीसवाला गांव के रमेश के मोबाइल पर करीब एक महीने पहले फोन आया कि वे एक नामी कंपनी के लक्की विजेता बन गए हैं। फोन करने वाले ने रमेश को बताया कि कंपनी की ओर से उन्हें Honda city गाड़ी दी जाएगी, लेकिन गाड़ी की डिलीवरी के लिए उसे उनके खाते में 20 हजार रुपये की राशि डलवानी होगी। उक्त युवक ने रमेश को जमशेदपुर के एक बैंक का खाता नंबर दे दिया। रमेश ने क्त खाता नंबर पर राशि जमा करवा दी। जब उसने गाड़ी डिलीवरी के लिए फोन किया तो उन्होंने उस से 25 हजार रुपये की राशि और डलवाने डलवा ली। दोबारा से उस नंबर पर फोन किया तो उक्त युवक ने गालियां देनी शुरू कर दी।
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
DealsOthon customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

Dealsothon se koi shoping mat karna ye custmer ko lucky winer bnane ke naam per shoping krate hain aur custmer ko bhut sare paise ka chuna lgate hain aur custmer ko lucky winer ke naam per optima ka jwelary set dete hain jwelery set ki market value only 100-150Rs.
Any detail plz contact.me [protected]^

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    DealsOthon
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    45%
    Complaints
    95
    Pending
    0
    Resolved
    41
    DealsOthon Phone
    +91 11 4744 5555
    DealsOthon Address
    Kalkaji, New Delhi, Delhi, India - 110019
    View all DealsOthon contact information