| Address: J Block sector-12 Pratap Vihar Ghaziabad |
सेवा में,
वार्ड नो. 15, गाज़ियाबाद नगर निगम
गाज़ियाबाद;
विषय:- लावारिस कुत्तों की नसबंदी हेतु एवम् फीडिंग स्पॉट हेतु |
महोदय,
सविनय निवेदन सहित हम जे-ब्लाक प्रताप विहार वार्ड 15 के निवासी श्रीमान् का ध्यान मोहल्ले में लावारिस कुत्तों की संख्या पहले से कई अधिक हो गयी है जोकि एक शुभ संकेत नही है | कुत्तो की संख्या अधिक होने के कारण इन्हें पूर्ण मात्रा में भोजन नही मिल पाता जिस कारण ये बेजुबान आपस में भोजन के लिए लड़ पड़ते है, ये बेचारे रोड एक्सीडेंट का शिकार भी हो जाते है| आपसे निवेदन है इनकी नसबंदी करवाकर इन्हें पूर्ण रूप से सुरक्षित, वापिस हमारे मोहल्ले में छोड़ दिया जाए एवं आपसे प्रार्थना है कि इन बेजुबानों के लिए एक फीडिंग स्पॉट बनवाने की कृपा करें जिससे निवासी वहां पर इनके लिए रोटी रख सके | आपसे प्रार्थना है कि यथाशीघ्र कार्य आरम्भ किया जाए |
भवदीय,
दिनांक :[protected]
जे-ब्लॉक सेक्टर-12 निवासी
Ghaziabad Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.