| Address: Nashik, Maharashtra, 422008 |
!! श्री!!
दि.23/09/2018
रिसिप्कटेड होंडा,
विषय :- आपके नासिक के डिलर और आपकी कंपनी की अँक्टीवा 4g बाईक बहोत घटीया सर्वीस दे रही है.
मै ने आपके कंपनी का होंडा अँक्टिवा 4g बाईक जनवरी 2018 मे खरीदा है.
मै आपके कंपनी कि मोपेड बाईक लेके पच्छाता रहाहूं बाईक लेके ६ महिने पुरे होने के बाद वो मुझे बहोत प्रोब्लेम देना शुरु हुआ है.
तकरिबन ७-८ बार मेरी बाईक ने मुझे बिच रास्ते पे शुरु होने मे दिक्कत दि अधा अधा घंटा बाईक शुरु नही हो रहा था. पिछले महिने मे बाईक बंद होने के बाद मे ने तुरंत आपके आँनलाईन कस्टमर केअर से संपर्क किया आपके प्रितिनिधी ने भि मेरा प्रोब्लेम सुनकर तुरंत आपके नाशिक के डिलर साची होंडा से मेरा संपर्क करवा दिया उन्होने मुझे बाईक लेके उनके वर्क शाँप मे बुलवाया मे भि बाईक लेके उनके वर्क शाँप (आँफिस) पे पोहचा और मेरे बाईक को अँडमेट करवा दिया.
दो दिन बाद मुझे फोन करके बूलाकर उन्होने बाईक अच्छे हुई बताकर बाईक दे दिया.
तब मेरी बाईक थोडे दिन अच्छे चली लेकिन मेरे निरक्षण मै एक बात सामने आई मेरे बाईक का एव्हरेज कम हो गया था.
उसके ठिक आठ दिन मेने निरिक्षण करणे का फैसला किया लेकिन उस दौरान नया प्रोब्लेम सामने आया मेरा बाईक सेल स्टार्ट मे दिक्कत दे रहा है और अब तो दो-तिन बार एसा हु कि बिच रास्ते न किक से ना सेल से बाईक स्टार्ट हो नही रहा.और आधा आधा घंटा शुरु नही हो पा रहा है.
मेरा फिजकली मेंटली और इकोनोमिकली नुकसान हो रहा है.मै आपको विनंती करता हु आप मेरे बाईक का प्रोब्लेम जल्दी से जल्दी सा़ँल करवाने मै मदत करे. बाईक लेके 1 साल भी हुआ नही और ईतनी सारी दिक्कते दे रहा है तो आपके प्रोडक्ट पे कैसे विश्वास करे.अँक्चुली मेरे परिवार मै आपके कंपनी की ५ बाईक है.उनमे से आँक्टीवा छोडकर मुझे कभी किसी बाईक ने दिक्कत नही दी.उन्हमेसे दो बाईक १०और १५ साल हुऐ लेकिन कान्सटंट अँव्हरेज और अच्छा शुरु है उन्हे देखकर ही मैने अभी दो बाईक लिया एक होंडा शाईन और दुसरी होंडा अँक्टीवा लेकिन अँक्टीवा मुझे दिक्कत दे रहा है.आपका कंपनी अच्छा बाईक उत्पादक है ईसलिये मैने लिया लेकिन अब बहोत दिक्कत और परेशानि का सामना कर रहा हुं.आप मुझे सहयोग करेंगे ये आशा राखता हु.
निलेश पोपट सानप
नाशिक
[protected]
[protected]
[protected]@gmail.com Was this information helpful? |
1 Review
Ha Harpreet Honey on Sep 19, 2018
Mark as Resolved
When i went to avonn honda rajpura for service my activa they not changed engine oil nor clean the air filter im not satisfied for that dealer. they cheated everyone and charge 250 rupees for the free service