Icms Lic — Policy number[protected] LIC policy complain

Address:BRANCH MANEGER C A B JABALPUR MP
Website:www.licindia.in

ICMS


मैंने मई 2021 में आपकी शाखा से 'जीवन आनंद नामक एक 25, 00, 000/- लाख की पॉलिसी ली थी जिसको पूर्ण करने हेतु मैंने आवश्यक सभी प्रपत्रों को जमा किया था तथा पॉलिसी पूर्ण करने हेतु आवश्यक सभी मेडीकल जांच को भी करवाया था, उस समय मुझे उक्त पॉलिसी की किशत[protected]+3193) बताई गई थी जो कि मेरे बजट के अनुकूल थी परन्तु अब एक वर्ष बाद उक्त पॉलिसी की किशत बढ़ाकर[protected]+GST) कर दी गई है जिसका कि एक नोटिस मुझे मार्च 2022 में मिला है। जबकि मैं दो किश्ते जमा कर चुका हूँ।

मुझे अगर गत वर्ष मई 2021 में ही यह बता दिया जाता तो मैं पॉलिसी आरंभ नहीं करता क्योंकि ये मेरे बजट के बाहर है इसमें मेरी कोई गलती नहीं है मेरा आपसे अनुरोध है कि या तो ये बढ़ी किश्त वापस ली जाए या पॉलिसी निरस्त कर मेरी राशि मुझे लौटाई जाए कृपया त्वरित कार्यवाही करने का कष्ट करें। क्योंकि मेरी तीसरी किश्त भी देय है।
धन्यवाद

टिप्पणी- 28 जून को कम्पैन किया है इसके बावजूद भी कोई करवाही नहीं हुई है 7 दिन के अंदर समाधान नहीं हुआ तो मजबूर होकर कोर्ट जाना पड़ सकता है।

दिनांक 14/07/2022 भवदीय
(इंद्रलाल यादव)
संपर्क- [protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (1)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    BRANCH MANEGER C A B JABALPUR MP
    India
    File a Complaint