India Post — postman not delivered the product but status is delivered in website

Address:208011

महोदय
विनम्र निवेदन करना चाहता हूँ कि मेरा नाम दीप प्रकाश गुप्ता है
में 128/341 3ए नवल विला H ब्लाक किदवई नगर कानपुर के पिछले 7 साल से निवासी हूँ, मेरे सभी सरकारी दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कार की आर सी, स्कूटी की आर सी, सब कुछ इसी पते पर है, में एक प्राइवेट जॉब करता हूं और अपना घर खरीद सकू इतना सक्षम नही हु,
महोदय मेरे घर की डाक श्री राजेश तिवारी जी के द्वारा वितरित की जाती थी, वर्ष 2018 से पूर्व भी में सभी डाक वितरण करने वाले मित्रो को अपनी खुशी से होली दीवाली में जो बन पड़ता था सहयोग करता था, लेकिन वर्ष 2018 में महोदय ने मुझे प्रति डाक 50 रुपये की मांग रखी, मुझे यह अनुचित लगा, तो मैंने महोदय जी की शिकायत करदी, बस यही एक मुझसे भूल हो गई, उस दिन के बाद से आज तक मुझे एक डाक न मिल सकी, न ही मेरी संस्था के आवश्यक दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, चेक बुक कभी भी मुझे मेरे पते पर दी गई, मैने फिर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की
(कंपलेन no - [protected])
उसके बावजूद भी डाकिया के बर्ताव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ, बल्कि अब वो और मुखर होकर बोले
की जो डाक विभाग कर सकता है कर ले
में तुम्हे डाक नही दूंगा
साथ ही श्रीमान जी ने भारत सरकार द्वारा जारी दस्तावेज को फर्जी करार दिया।

महोदय बात यहां तक सीमित नही है
सोचने का विषय की क्या हमारी सरकार इतनी कमज़ोर है कि दो दो बार शिकायत करने की बाद भी सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य का पालन नही करवा सकती।

साथ ही एक विशेष घटना जो बहुत है चिंताजनक विषय है
अवगत कराना चाहूंगा कि दिनांक 16 जनवरी 2019 को बैंक ऑफ बरोदा के द्वारा संस्था - संस्कार टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट की चेक बुक बैंक द्वारा संस्था के पते 128/341, 3A, Naval Vila, H block, kidwai Nagar, Kanpur पर संस्था को चेक बुक भेजी गई परंतु वह चेक बुक संस्था को प्राप्त नहीं हुई जब संस्था ने उस चेक बुक के बारे में पता किया तो पता चला कि वह चेक बुक डिलीवर हो गई है लेकिन उस चेक बुक को डाकिया द्वारा संस्था में नहीं पहुंचाया गया साथ ही online status Yeh Hai batata hai ki cheque book डिलीवर हो चुकी है अब समस्या यह है कि संस्थान मैं लाखों रुपए का लेन-देन होता है एक मात्र माध्यम चेक बुक होती है मुझे चिंता है कि कहीं मेरी चेक बुक का डाकिया द्वारा गलत इस्तेमाल ना किया जाए और किसी अपराध को अंजाम ना दिया जाए अतः महोदय मेरी हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना है कि डाकिया पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए, संस्था की चेक बुक जो उन्होंने किसी गलत अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से किसी को दे दी है या अपने पास रख रखी है उसको तत्काल प्रभाव से संस्था में अथवा बैंक को वापस करें।
कन्साइनमेंट न-
EQ[protected]IN

जिसका ऑनलाइन स्टेटस डेलिवर्ड दिखा रहा है।

संस्था
संस्कार टेक्नोलॉजी इंस्टीटूट
GST - 09AAABS5014N1Z9
+2 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
India Post customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    India Post
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    17%
    Complaints
    8955
    Pending
    0
    Resolved
    1495
    India Post Phone
    +91 77 1223 3400
    +91 61 2222 5051
    India Post Address
    Meghdoot Bhawan, Link Road, New Delhi, Delhi, India - 110001
    View all India Post contact information