| Address: गांव बिजरोल, तहसील बड़ौत, जनपद बागपत |
सेवा में
महाप्रबंधक इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड
महोदय
निवेदन यह कि गाजियाबाद से बुलदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव आनन्द पुर मोड़ थाना दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर पर ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के पास आईजीएल गैस कम्पनी का सीएनजी पम्प करीब दो माह से चालू हुआ है यहां के सैल्समैन न तो कम्पनी की निर्धरित वर्दी नहीं पहनते हैं उपभौक्ता से नकद के नाम पर खुले पेसे दबंगता से वसूलते हैं ।आनलाईन भुगतान करने में बहानेबाजी करते हैं, शिकायत पुस्तिका उपभोक्ताओ के मांगने पर नहीं देते हैं कम्पनी के नियमानुसार को कोई सूचना पट्ट तक नहीं लगा रखा है जिस पर प्रशासनिक, कम्पनियों के नाम, पद, मौबाईल न0लिखना अनिवार्यतः होता है ।दिनांक 30/10/2020समय करीब 11:35बजे दिन में 346.50 रुपये मात्र की गैस खरीदी थी जिसका भुगतान काफी बहस के मेरे द्वारा आनलाईन किया। जिसकी रसीद पर किरन फिलिंग स्टेशन hdfc अंकित है । तथा कोई रसीद बिल के रूप में नहीं दी गई ।यहां खुलेआम उपभोक्तोओ से अवैध वसूली तो करते ही हैं जागरुक ग्राहकों को आई जी एल कम्पनी खाते की रसीद न देकर दूसरे पेट्रोलपम्प की प्राप्ति फर्जी देना गम्भीर अपराध बनता है ।खरीदी गैस का बिल न देना तो आम बात है।
किरन फिलिंग स्टेशन कि रसीद साथ में संलग्न है आज दिनांक 3/11/2020 को यहां से गैस खरीदने पर नकद की मांग की एक रुपये से कम बचे पैसे वसूलने के उद्देश्य से ये आनलाईन भुगतान लेने में आनाकानी कर नकद भुगतान का दबंगता से दवाब बनाते हैं मेरे पास नकद पैसे नहीं थे तो आज मौबाईल न0-[protected]राहुल शर्मा के नाम फोन पे से 352रुपये का भुगतान देने को विवश किया। बिल मांगने पर दूर्वयवहार, अपशब्दों का प्रयोग कर भविष्य में यहां सी एनजी गैस न लेने की चेतावनी दी
महोदय से निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर इसके विरूद्ध अवैधवसूली करने, दूसरे पेट्रैलपम्प के खाते में पैसा लेने, उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार करने आदि के अपराध में कार्यवाही
और मुकदमा दर्ज कराने की कृपा करें।
भवदीय
अरुण कुमार [protected]
प्रतिलिप-1- जिलाधिकारी जनपद गोतंबुधनगर।
2-जिला वाणिज्य कर अधिकारी गौतमबुद्ध नगर
3-जिला पूर्ति अधिकारी जनपद गौतमबुद्ध नगर
दिनाक3/11/2020
Indraprastha Gas Limited [IGL] customer support has been notified about the posted complaint.
My BP No. is [protected] and since installation of pipe line in my house on 27th of Oct 2020 I continuously lodge my complaint but till now no body is attending it.
I request you please resolve my problem and reinstall the pipe line in proper way.
Thanking you
--
A K Singh Shrinet, Delhi
Mob. [protected] / [protected]
[protected]@gmail.com