| Address: सी-17 , प्रेम नगर llnd , गुर्जर की थड़ी , जयपुर मो. 9785483310 |
महोदय,
उपरोक्त विषय में निवेदन है, मैं, विनोद कुमार गहन प्लाट सं सी-17, प्रेम नगर llnd, गुर्जर की थड़ी, जयपुर में भवन का निर्माण कार्य करवा रहा हूँ । मेरे प्लॉट के पिछले हिस्से में प्लॉट सं 21 अवस्थित हैं उक्त प्लॉट में दोमंजिला भवन का निर्माण कार्य हो रखा हैं, उक्त प्लॉट में बैक साइड में 5 फ़ीट की गैलेरी, पूरी चौड़ाई में नहीं छोड़ी गई हैं, एवम उस गैलेरी में गटर एवम बाथरूम बनवा रखा हैं, तथा उसको पूरी तरह कवर कर रखा हैं तथा हमारे प्लॉट की तरफ सिर्फ दो रोशनदान छोड़ रखे हैं, जो कि नियमों के खिलाफ हैं ।
जबकि नियम ये कहता हैं कि 5 फ़ीट की गैलेरी पूरी चौडाई में दोनों तरफ होनी चाहिए और वो पूरी तरह खुली होनी चाहिए और बीच की दीवार मात्र 5 फ़ीट ऊंची होनी चाहिये ।
अतः प्लॉट सं 21 में हो रखे अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त करने की कृपा करें और कवर करने वाली दीवार को गिराने का श्रम करे ताकि मैं नियमों के अधीन मेरा मकान निर्माण का कार्य पूरा कर सकूं । कृप्या इसे प्राथमिकता देने की कृपा करें ।
धन्यवाद
U loose hope of consumer all are faithfully put request but no one get resolution put ur efford or increase resolution ratio so consumer will trust u on Jda all are made his numbers no one care consumers I hope u provide Justice.
Regards,
Youvraj
[protected]