| Address: 9 th c road Sardarpura jodhpur |
सर मेरा मकान संख्या 558 जो की नवी सी रोड पर है। मेरे मकान के पीछे डेनू रुपाणी का मकान संख्या 559 है जो की आठवीं सी रोड पर है, समस्या यह है कि इनकी सीवरेज लाइन हमारे घर के पीछे से निकलती है, और कई वर्षो से चोक(बंद) है, और यह लोग मरममत नही करवाते, इनकी सीवरेज लाइन का गंदा पानी पूरी गली में फैलता है।
गंदे पानी और सड़न की वजह से घर के खिड़की दरवाजे भी नही खोल सकते, स्वच्छता का नामो निशान नहीं है, अस्वच्छता के कारण मेरे दादाजी आते दिन बीमार हो रहे है, और बीमारियों का प्रकोप मच्छरों के कारण बना हुआ है।
मकान मालिक (डेनु रुपाणी पुत्र श्री आत्माराम रुपाणी) को इतने वर्षो से कहने पर, और वार्ड प्रभारी कार्यालय में सूचना देने पर और एप्लीकेशन लिखा कर देने पर भी समस्या का हल नहीं हुआ, अब हार मानकर आपके कार्यालय में सूचित कर रहा हूं, आशा करता हूं आप इसका समाधान करेंगे
Jodhpur Municipal Corporation customer support has been notified about the posted complaint.