दिनांक 11.10.2021 को ग्वालियर से टीकमगढ़ के लिए डाक बुक की गई, डिलीवरी का पता अनिल कुमार शर्मा, डाक विभाग, प्रधान डाकघर टीकमगढ़ है, जिसका ट्रैकिंग नंबर [protected] है, यह डाक मधुर कूरियर ओल्ड बस स्टैंड टीकमगढ़ में 17 अक्टूबर को रिसीव हो गयी, जो आज दिनांक 24 अक्टूबर को स्वयं लेने जाना पड़ी, तब आज प्राप्त हुई, इस वजह से मेरी पुत्री का स्टडी मटेरियल देरी से प्राप्त हुआ, जिससे उसकी स्टडी प्रभावित हुई, अतः शीघ्र इस तरह की ब्रांच बंद करवाई जाए, ओर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए, ऐसा ना करने पर मुझे आपकी शिकायत के लिए न्यायालय की शरण लेना पड़ेगी।
Madhur Courier customer support has been notified about the posted complaint.
Is this the service you provide your customer?