महोदय
सादर प्रणाम स्वीकार करें----
में प्राथी प्रदीप राणा पुत्र श्री अनिल प्रकाश राणा, निवासी अंगूठी बिचपुरी, पोस्ट बिचपुरी, जिला आगरा, up का रहने वाला हूँ,
महोदय मैं पेशे मैं एक छोटा सा कारोबारी हुँ, मेने आपके महेंद्रा डीलर, आत्माराम ऑटो एंटरप्राइजेज 37 बाई पास अरटोनी आगरा से दिनाक[protected] को स्टेट बैक से कर्जे पर एक Sकॉपियों-S5+ अन्य उपकरणों के साथ ही लगभग 15.50+ गाड़ी परचेज की थी,
महोदय गाड़ी को अपने शोरूम से निकाल दिया, ठीक 2 हप्ते मैं मुझे 2बार सीट कबर के लिए चक्कर कटवाए गए, ठीक 3 माह लगभग बाद क्रोम(हेड लाइट, फोग लेम्प, बेकलाइट) को जंग लग गया, महोदय 19 मई 2021मुझे गाड़ी ड्राइव करते हुए समस्या हुई, मैं तुरंत अपनी गाड़ी को आत्माराम महेंद्रा लेकर आया, जिसमें मुझे मेरी गाड़ी की फिल्टर बॉडी पंप खराब कहकर बिना वारंटी के कहकर मुझे 3959 का बिल यह कहकर थमा दिया गया कि आपका डीजल खराब है, महोदय मेने पूछा क्या यही डीजल खराब है या आपके वर्कशॉप मैं और भी गाडीयां है, उनका चेक करा दीजिए, महोदय 9 गाड़ियों मैं से 7 का डीजल एक हमारा जैसा ही था, 2 गाड़ियों का अलग था, खैर वो भी छोड़िए, आज गाड़ी को एक वर्ष भी पूर्ण नहीं हुआ है, साउंड डिस्प्ले अपने आप चलते चलते बन्द हो जाता है, गाड़ी मैं आपके महेंद्र से लगा हुँआ सारा क्रोम जंग खाया हुआ है, आपसे आग्रह है, या तो मेरी गाड़ी मुझसे कबाड़ के भाव आप ले लीजिए या मेरी इन प्रोब्लब का निपटारा कर दीजिए, मेरी इतनी कुब्बत नहीं है, कि बार बार मैं आपके महेंद्रा औटो प्राइजेज आ पाऊं निराकरण करें, उम्मीद है आपकी मेहरवानी होगी
प्राथी(बेबस)
प्रदीप राना
[protected], [protected]
[protected]@gmail.com
Mahindra And Mahindra customer support has been notified about the posted complaint.