Manappuram Finance Ltd. — service

Address:122505
Website:www.manappuram.com

सर्व प्रथम तो मै zee news, pehredar को, इस चैनल को, इसमें कार्य करने वाले समस्त स्टाफ़ को बहुत ही आभार के साथ धन्यवाद व् सभी का अभिनन्दन करता हू जो वर्त्तमान समय में परेशानियो में उलझे हुये, हरऔर से निराश, अपना पैसा, समय, गवांने के बाद समुचित समाधान न मिलने पर प्राप्त प्रताड़ना के शिकार, सरकारी दफ्तरों में, कम्पनीओं के द्वारा, कर्मचारी के रूप में, उपभोक्ता के रूप में आम जन इतना त्रस्त है जिनके हक़ के लिये आप आवाज उठाते हैं उनका वाजिब हक़ दिलाते हैं उनको सही क्रम में न्याय दिलाते है आप। जो बहुत ही सराहनीय व् कल्याणकारी है यह बहुत ही प्रशंशनीय कार्य हैं आपका। इसके लिए जितनी भी प्रशंषा की जाये वह कम हैं ।
एक बार फिर से आपके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए इस सहयोग के लिये विशेष तौर पर मै आप सभी का इस मेल के माध्यम से अभिनन्दन करता हू व् बहुत-बहुत धन्यवाद देता हू। और भविष्य में भी इसी प्रकार की मदद आप आम जन की करते रहेंगे ऐसी अपेक्षा रखता हू ।

क्रमवार में स्तिथिवश काफी लम्बे समय से मै भी एक परेशानी का सामना कर रहा हू। जिसके समाधान के लिये आपसे मदद की अपील कर रहा हू कृपया हो सके तो इस समस्या के निवारण के लिये उचित कार्यवाही में सहयोग करे। आपकी अति कृपा होगी ।
समस्या सम्बंधित में :- दरअसल मन्नापुरम फायनांस लिमिटेड से मैंने वर्षपूर्वसमय गोल्ड पर लोन प्राप्त किया था। जिसकी सभी किस्ते मैंने हमेशा समय पर जमा कराई हैं और एक समय पर लोन राशी का प्रबंध होने पर लोन राशी चुकता कर गोल्ड रिलीज करवाना था परन्तु इस बीच ही शाखा में चोरी हो गयी। जिसे की पुलिस ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए 15 दिन के अन्दर ही चोरो को पकड़ कर सारा गोल्ड प्राप्त कर लिया ।
यह घटना मन्नापुरम फायनांस लिमिटेड शाखा, रेलवे रोड गुडगाँव फरवरी माह 2017 की हैं। जिस दौरान यह घटना हुई मै अपने कार्य पर कुवैत था जिसका पता मुझे चल गया था। मार्च में आने पर मैंने इन्हें लोन की सारी राशी पूर्ण ब्याज के साथ शाखा में जमा कर दी। और इस समय तक वो चोरी का केस भी सुलझ चूका था। जिसके बारे में इन्होने बोला था की केस सोल्व हो गया है लेकिन सारा गोल्ड अभी पोलिस की हिरासत में है जों जल्दी ही हमें मिल जायेगा और तब आपको दे दिया जायेगा । ऐसा आस्वासन लेकर मैंने सारी राशी इनको चुकता कर दी । लेकिन आज दस माह बाद भी इन्होने मेरा गोल्ड मुझे नही सौपा है इस बीच मै लगातार इनके संपर्क में रहा इन्होने जो समय बोला मै विश्वास करता रहा और हमेशा सहयोग करता रहा रहा ।जिसमे इन्होने ब्रांच शाखा से लेकर कस्टमर केयर और उच्च प्रबंधन तक मुझे झूटे आश्वासन देते रहे । खूब लापरवाही द्वारा जवाब देते और अनसुना करते रहे है । बावजूद इसके मै फिर भी सहयोग कर रहा हू लेकिन मुझे अभीे पारिवारिक आर्थिक परेशानी के चलते फिर से राशी की अमरजैंसी है बड़ी आवश्य्कता है ऐसे कठिन समय में भी ये लोग मेरा गोल्ड मुझे नही सोंप रहे है दूसरा यह की गोल्ड में अगर और टाइम लग रहा है तो मुझे मेरे गोल्ड के आधार पर फिर से लोन दे दीजिये। जिसका जो ब्याज के रूप में बनेगा मै पहले की तरह उसे जमा कराता रहूँगा शाखा में इसमें और किसी प्रकार के पेपर की आवश्यकता हैं तो वह भी मै उपलब्द करा दूंगा अपनी तरफ से। लेकिन मेरी इस रूप में मदद करे आप । लेकिन फिर भी निचे से ऊपर तक के अधिकारी सुनने को तेयार नही है केवल कोर्ट की कार्यवाही ही बहाना बना मना कर रहे है इतने लम्बे समय से ।
मेरी परेशानी ये है।

मैंने इनकी पूरी राशी चुकता कर दी है।
मुझे मेरा गोल्ड भी नही मिला ।
मुझे फिर से पैसो की बड़ी जरुरत है जो की ये मुझे मेरे ही गोल्ड पर लोन भी नही दे रहे है और गोल्ड भी नही दे रहे है।
और अभी तक आगे का निश्चिन्त समय भी नहीं बता रहे है । जो बहुत ही परेशानी वाला है मेरे लिये ।

अतः आपसे मेरा विनर्म निवेदन हैं कृपया कर मेरी मदद करे और इसका हल करवाए।
मै आपका बड़ा आभारी रहूँगा ।

इससे सम्बंधित जानकारी के लिये इनकी जारी की हुई स्लिप और मेल द्वारा हुई बातचीत की pdf फाइल स्लंगन कर रहा हू। और इनसे संबध में किसी भी प्रकार की स्पष्टि करन या जानकारी की आवश्यकता पड़ती हैं तो कृपया मुझे सूचित करे मै वह जानकारी आपको दूंगा ।

इसके प्रति आपकी शीघ्र ही मदद की आशा रखते हुए प्रतीक्षा में ।

प्रार्थी
सत्प्रकाश औग्रावत
फोन:- [protected]
मेल :- [protected]@gmail.com

पता:- ग्रामo व् डाo-गढ़ी हरसरू, मo-1069,
नजदीक रेलवे स्टेशन, जिलाo - गुडगाँव, हरियाणा-122505.
+3 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Gurugram
    India
    File a Complaint