| Address: Bikaner, Rajasthan, 334005 |
सर, चोखुंटी पुल से जस्सूसर गेट तक बन रहे नाले का निर्माण कार्य पिछले 10 दिनों से बंद है, साथ ही जो नाला बन चुका है उस पर ढक्कन नहीं रखे गए हैं जिससे नाले के पास बनी दुकानों में ग्राहकों के आने में दिक्कत होती है, कई बार तो गायें, बच्चे, औरतें पांव फिसलने के कारण नाले में गिर गए । दुकानों का सामान भी नाले में गिर जाने से खराब हो जाता है । नाले में 2-3फुट तक पानी भर गया है, जो आगे बह नहीं रहा है । इस कारण नाले में मच्छर भी पैदा हो गए हैं इससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका है । आपसे निवेदन है कि जल्दी से जल्दी नाले को साफ कराएं और जितना निर्माण कार्य हो चुका है उस पर नाले को ढकने के लिए ढक्कन रखवाने की कृपा करें ।
Mar 26, 2018
Updated by Pandit Yogesh Vyas नाला कचरे से भर गया है, अभी तो नाला शुरू ही नहीं किया उससे पहले कचरे से भर गया, जिस उद्देश्य से नाले का पुनर्निर्माण किया गया है ऐसे ही कचरे का ढेर लगता रहा तो उद्देश्य धरा रह जायेगा ।
नये बने नाले में लगता कचरे के ढेर का अंबारा ।
कैसे पूरन होगा स्वच्छ भारत मिशन हमारा ।।
We Are heartly Request you for Cleaning our school site from animals and gurbege. Our school student facing problem form them so please work on this request.
Thanks