| Address: Faridabad, Haryana, 121003 |
सविनय निवेदन यह है कि मेरी सुपुत्री का जन्म 18 अक्टूबर, 2005 को किरण क्लिनिक, सेक्टर-21c फरीदाबाद में हुआ था! Mcf के रिकॉर्ड में लड़का दर्ज है! Mcf के अनुसार मैं किरण क्लिनिक से काफी समय से लगातार प्रयास कर लिया, परन्तु कुछ भी प्रूफ प्रदान नहीं कर रहे! Mcf को भी बता दिया तो mcf अधिकारीगन cmo जी के लिए कह रहे है! Cmo ऑफिस में भी हो आया! Cmo ऑफिस में भी क्लिनिक से रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने के लिए एप्लीकेशन भी दे रखी है जिसका cmo रजिस्टर में डायरी न० 279 है! अतः मेरा यही आग्रह है कि मेरी सुपुत्री का gender बदल कर लड़की किया जाये और जन्म प्रमाण पत्र में निचे दिए गए सही detail लिखी जाये :- लड़की का नाम : लक्षिता शर्मा, gender : लड़की, जन्म तिथि : 18 अक्टूबर, 2005, पिता का नाम : गजेन्र्द शर्मा, माता का नाम : कुसुम रानी
Pls. Help me, मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा!
Gajender sharma: मोबाइल=[protected]
Municipal Corporation of Faridabad customer support has been notified about the posted complaint.