| Address: FCA 2860, BLOCK A GALI 1, SGM NAGAR NIT FARIDABAD |
दिनांक - 06 july2020
सेवा में,
श्रीमान आयुक्त महोदय जी,
नगर निगम, एन.आई. टी,
फरीदाबाद,
विषय : पानी की समस्या के समाधान के लिए पानी की पाइप लाइन की जाँच करेने हेतु
(मकान f. C. A 2860 ब्लॉक-a, गली 1)
माननीय महोदय जी,
आप से नम्र निवेदन यह है, कि हम s. G. M नगर ब्लॉक-a, गली नंबर 1, के निवासी है हमारे यहाँ मकान नंबर f. C. A 2860 से लेकर आगे तक के घरो में पानी 90 दिनों से नहीं आ रहा यहाँ पानी की समस्या है हम लोग टैंकरों से पानी भरवा रहे है!
समस्याएँ :-
1) गली में पानी की पाइप लाइन का ढलान सही नहीं है जिसके कारण पानी की सप्लाई आधी से ज्यादा गली मे नहीं हो रही है!
2) हमारी यहाँ जो टूबवेल लगाए हुए है उनकी सप्लाई हमारे यहाँ तक बिलकुल भी नहीं आ रही है!
3) हमारे निकट रैनीवैल का बूस्टर पम्प बोध विहार पार्क पड़ता है पर उसका पानी भी हम तक नहीं आ पता!
समाधान :-
1) पानी की पाइप लाइन चेक करवाई जाये और नई पाइप लाइन डलवाई जाये ताकि हर नागरिक के घर में पिने का पानी पहुँच सके!
2) रैनीवैल की पानी की सप्लाई दी जाये क्योकि टूबवैलो में पर्याप्त पानी नहीं है सारे टूबवैलो का पानी का स्तर निचे पहुँच गया है! और इसका पानी रात 1 बजे खोला जाये ताकि ये हम तक पाउच सके!
3) एक नए टूबवैलो लगवाने की कृपया की जाये ताकि पुरे मोहल्ले को सप्लाई दी जा सके!
अत: महोदय जी से अनुरोध है कि हमारी मोहल्ले की पानी की समस्या का समाधान कराया जाये! इसके लिये हम मोहल्ले वासी आपके सदा आभारी रहेंगे!
धन्यवाद
निवेदक समस्त मोहल्ले वासी
राजेश कुमार [protected]
ब्लॉक-a, गली नंबर 1, वार्ड संख्या – 15, s. G. M नगर, फरीदाबाद-121001
Municipal Corporation of Faridabad customer support has been notified about the posted complaint.