| Address: Samastipur, Bihar |
सेवा में, दिनाक: 02/04/2015
The North Bihar Power Distribution Company Customer Care (NBPDCL)
Vidyut Bhawan, Bailey Road, Patna, Patna District, Bihar - 800001
Phone: +[protected], Mobile: +[protected], Fax: +[protected]
विषय:- पिता (स्वर्गीय) अब्दुल रजाक (Consumer Number: 965/JPK/DS1/12) के नाम पर 20 वर्ष पुराना बकाया राशि को आधार मानकर छोटा भाई मो. मुस्ताक अहमद के नाम से दिनाक: 22/03/2015 को बंद की गई नया बिजली आपूर्ति (जो मात्र एक सप्ताह पहले दिनाक: 15/03/2015 को शुरू की गई थी) पुनः चालू करवाने हेतू।
आदरणीय महाशय,
मेरा छोटा भाई मो. मुस्ताक अहमद ने बिजली कनेक्शन के लिये विद्युत आपूर्ति सब डीवीजन सरायरंजन, समस्तीपुर को एक आवेदन अपने पिता अब्दुल रजाक के स्वर्गवास (दिनांक: 10 अप्रैल 2014) के बाद दिनांक: 11 जून 2014 को दिया। नये कनेक्शन के लिए मांगी गयी सभी प्रमाण-पत्र और अग्रीम शुल्क दिनांक: 11 जून 2014 को जमा करा दिया। किन्तु विद्युक कार्यालय ने 14 मार्च 2015 तक बिजली आपूर्ति नही करवाई।
दिनांक: 15 मार्च 2015 को विद्युत-आपूर्ति आरंभ कर दी गयी। ठीक इसके एक सप्ताह बाद बिजली विभाग ने हमारे पिता (स्वर्गीय अब्दुल रजाक) के नाम से दिनांक: 22 मार्च 2015 को एक 'ANNEXTURE II LEGAL NOTICE’ जारी किया(AEE का मोहर लगा पत्रांक: 234 दिनांक: 14 मार्च 2015)। इसमें राशि रु.23, 334/- बकाया दर्शाया गया। इसी बकाया राशि को आधार मानकर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी। साथ ही विद्युत मीटर भी जप्त कर ली गयी।
आदरणीय श्रीमान,
हमारे पिता स्व. अब्दुल रजाक (Con. No.965/JPK/DS1/12) के नाम से लगभग 20 वर्ष पहले विद्युत कनेक्शन था। विद्युत कार्यालय से प्राप्त बिजली बिलो की का भुगतान हमारे पिता द्वारा कर दिया जाता था। सन 1995 ई. में ट्रांसफर्मर जलने के साथ ही विद्युत आपूर्ति स्वतः बंद हो गयी थी। सन 2003 ई. में नया ट्रांसफर्मर लगाया गया। किन्तु हमारे घर दोबारा बिजली आपूर्ति के लिए आवेदन बिजली विभाग को नही दिया गया और न बिजली विभाग द्वारा ही ठप परी विद्युत आपूर्ति दोबारा चालू करवायी। फिरभी, विभागीय रिकॉर्ड के मुताबिक हमारे पिता के नाम पर यदि कोई बकाया है तो कृपया हमें उस बकाये राशि का सही सही पूर्ण विवरण मासिक विपत्रों सहित उपलब्ध करवा दिया जाये। यदि हमे AEE का मोहर लगा पत्रांक: 234 दिनांक: 14 मार्च 2015 में अंकित राशि रु.23, 334/- का सही-सही पूर्ण विवरण मासिक विपत्रों सहित उपलब्ध करवा दिया जाये तो हम यह राशि विभागीय कार्यालय में तुरंत जमा करवा देंगे।
और, आदरणीय महोदय से आग्रहपूर्वक सविनय निवेदन है की मेरा छोटा भाई मो. मुस्ताक अहमद के नाम से लिया गया नया विद्युत कनेक्शन शीघ्र-अतिशीघ्र पुनः चालू करवाने की परम कृपा की जाये। इसके लिए हम आपका सदैव अभारी रहेंगे।
हमे आशा है कि आप हमारी समस्या को समझेंगे। इस आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से लेंगे और हमारे घर छोटे भाई मो. मुस्ताक अहमद के नाम से बंद पड़ी विद्युत आपूर्ति पुनः चालू कर हमे अपने कृपा से किर्तार्थ करेंगे।
-आपका विश्वाश भाजन,
नाम:- मुख्तार अहमद
पिता का नाम:- स्वर्गीय अब्दुल रजाक
ग्राम + पोस्ट :- जितवारपुर कुम्हिरा
थाना:- सरायरंजन
जिला:- समस्तीपुर (बिहार)
पिन कोड:- 848127
North Bihar Power Distribution Company [NBPDCL] customer support has been notified about the posted complaint.
THANKING YOU