| Address: Jodhpur, Rajasthan |
सेवामें
माननीय उर्जा मंत्री जी
राजस्थान सरकार
विषयः-बिजली के पोल से घर के गेट को अवरूध कर देने के सम्बन्ध मंे।
महोदयजी,
सविनय निवेदन है कि श्रीमति सोहनी देवी पत्नी श्री गणपत राम मकान नं0 129 उगम विहार, बालसंमद, मण्डोर रोड जोधपुर की रहने वाली हॅू। मेरी अर्ज इस प्रकार है कि मेरे घर के मुख्य द्वार के आगे बिजली विभाग ने एक पोल (खम्भा) खडा कर रखा है, जिसकी वजह से मेरे घर का मुख्य द्वार अवरूध हो चुका है और उस पोल के तार मेरे मकान को छू रहे है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसके अलावा यह पोल नीचले हिस्से से टूटा हुआ है जो कभी भी आॅधी तूफान से मेरे मकान के उपर गिर सकता है। इस सम्बन्ध में मेरे पति ने कई बार लिखित षिकायत भी बिजली विभाग को की गयी लेकिन हम गैर काॅंग्रेसी होने के कारण कोई सुनवाई नही हुई। हालांकि एक बार जुनियर इन्जिनियर ने यहां आकर देखा और बताया कि इस पोल को बदली करने के लिए आपको हमें 4000/- रूपये देने पडेंगे अन्यथा मै इस पोल को यहां से बदली नही करूॅंगा आपको जहां षिकायत करनी है कर सकते है क्योकि वह जुनियर इन्जिनियर कांग्रेसी था वर्तमान में वह यहां पर है या नही मुझे नही पता।
महोदय एक विषेश बात यह है कि उगम विहार काॅलोनी मे सभी जगह पर बिजली के नये पोल लगाकर बिजली के तारों को उंचा कर दिया गया है और इस तरह के कोई पोल रूकावट पैदा करने वाली जगह से बदली कर दिये गये है लेकिन सिर्फ हमारी गली को छोड दिया गया है क्योकि हमने इलेक्षन के समय स्पश्ट रूप से कांग्रेस को वोट देने से मना कर दिया गया था। जिसकी आप जांच करवा सकते है।
अतः महोदजी से निवेदन है कि मेरे घर के आगे लगे हुए बिजली के पोल को बदली करवाने का आदेष पारित करवाने की कृपा करें।
प्रार्थीनी
श्रीमति सोहनी देवी
पत्नी श्री गणपत राम
मकान नं0 129 उगम विहार,
बालसंमद, मण्डोर रोड जोधपुर
Aug 14, 2020
Complaint marked as Resolved
Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam [RVUNL] customer support has been notified about the posted complaint.
Individual — Electricity problem
Respected SirsI am J. Victor Daniel From Thirumullaivoyal. In our area that is Indira Gandhinagar of Thirumullaivoyal there are frequent EB Power cuts occur. We are not able to Sleep in night times. Moreover in night times Low voltage problems happening. Kindly take necessary steps to rectify the Electricity problems. Moreover we have no permanent telephone number of EB (Thirumullaivoyal) to inform about the problems.
Thanking you
Yours faithfully
J.Victor Daniel