[Resolved]  Reliance Communications — रिलायंस पर नहीं रहा भरोसए ]बेवकूफ बना रहे ग्राहकों को

Address:Bhagalpur, Bihar, 812005

लीजिए, एक और नयी समस्या सामने आ गयी. जहां थ्री-टी बीटीएस (टावर) नहीं है, वहां वोडाफोन का नेटवर्क मिलता है और लाख प्रयास के बाद भी थ्री-जी काम नहीं करता है. यहीं नहीं, जब रिलायंस के थ्री-जी बीटीएस (टावर) क्षेत्र में जाते हैं, तो नेटवर्क ऑटोमैटिक थ्री-जी में कनर्वट नहीं होता है. नेटवर्क मोड को बदल कर थ्री-जी में सलेक्ट करना पड़ता है. यानी स्थिति यह है कि या तो थ्री-जी मोड में नेटवर्क रखना पड़ रहा है या फिर टू-जी मोड में नेटवर्क रखने की मजबूरी है. इसका मुख्य कारण यह है कि भागलपुर शहर में आधा से अधिक इलाके में रिलायंस का थ्री-जी बीटीएस (टावर)नहीं लगा है. यानी, रिलायंस का पूरा सिस्टम घटिया गया है. इन दिनों रिलायंस घटिया कंपनी हो गयी है. थ्री-जी का पैसा लेकर भी सेवा नहीं दे रही है. कॉल भी नहीं लगता है. नेटवर्क बिजी, कॉल इंड की समस्या जारी है. क्रॉस कनेक्शन ने नाकोदम कर रखा है. यदाकदा लग भी जाये, तो एक मिनट से ज्यादा बात नहीं होती है. हरेक मिनट पर कॉल ड्रॉप हो रहा है. ट्राइ आंखें मूंदे बैठे हैं. indian ConsumerComplaints forum टीम भी अबतक रिलायंस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. सबसे के सब मिले हैं और ग्राहकों को बेवकूफ बना रहे हैं. अन्यथा अबतक रिलायंस कंपनी के जिम्मेदार से लेकर मालिक तक का पसीना छूट गया रहता. पहले पैसा लेकर सुविधा देने वाली इस घटिया रिलायंस कंपनी से ग्राहकों को सुविधा नहीं मिल रही है, केवल पैसा लग रहा है और कंपनी को अबतक सजा भी नहीं मिल सकी है. indian ConsumerComplaints forum टीम क्यों नही एक्शन ले रही हैं, यह समझ से परे है. रिलायंस फोन [protected] अल्टरनेट नंबर : [protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Dec 23, 2015
Complaint marked as Resolved 
आखिर कब तक नेटवर्क और कॉलिंग की समस्या का निदान होगा. कुछ तों शर्म करो. अभी भी समस्याएं अपार है. सबसे बड़ी समस्या तो यह हो गयी है कि जहां मैं रहता हूं, वहां थ्री-जी नेटवर्क नहीं मिलता है. थ्री-जी के लिए पैसा लगा है और टू-जी नेटवर्क से काम चलाना पड़ रहा है. आखिर यह कब तक? हराम का पैसा नहीं आता है. जिस थ्री-जी के लिए पैसा लगाया है, वहीं नेटवर्क मिलना चाहिए. अन्यथा कंपनी के उच्चाधिकारी से मेरा आग्रह पूूर्वक कहना है कि वह अपने मालिक से कहे कि जिस उपभोक्ताओं से थ्री-जी के लिए पैसे ले रहे हैं और नेटवर्क की सुविधा नहीं दे पा रहे हैं तो वह एक-एक उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर हाथ जोड़ कर माफी मांगे और कहे हम शर्मिंदा हैं. शहर : भागलपुर इलाका : वारसलीगंज, मिरजानहाट पीन : 8120005
Reliance Communications customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

Reliance Communications
Customer Care Service
14 %
Satisfactory Rating
Complaints : 11242
Responses : 6012
Resolved : 133

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Reliance Communications
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    59%
    Complaints
    22889
    Pending
    370
    Resolved
    12596
    Reliance Communications Phone
    +91 22 3037 3333
    +91 22 3038 3333
    +91 22 3033 3333
    Reliance Communications Address
    A Block, Dhirubhai Ambani Knowledge City, Kopar Khairane, Navi Mumbai, Maharashtra, India - 400709
    View all Reliance Communications contact information