[Resolved]  Reserve Bank Of India [RBI] — getting pension by fraud

Address:Bhopal, Madhya Pradesh

विषय फजी प्रमाण प्रस्तुत कर अपनी वास्तविक पहचान छुपाने एवं धोखा धडी के संबंध में. उक्त विषय में लेख है, कि shri badri नारायण सिंह(BAN singh )Bhopal bhel siksha mandal me babu के पद पर २००५ तक कार्यरत् थे, जिनका निधन २३ जनवरी २००५ काे लंबी बीमारी की वजह से हाे गया. उनकी पत्नी का नाम प्राची सिंह है जाे कि ग्राम रिपुरा विकासखंड मीनापुर जिला मुजफफरपुर राज्य बिहार में निवासरत हैं . मंजू सिंह जाे कि भाेपाल में ही निवासरत् थी, के द्वारा जाली दस्तावेज बनाकर अपनी पहचान प्राची सिंह बताया गया तथा स्वर्गीय श्री बदरी नारायण सिंह की मृत्यु पर मिलने वाली राशि अपने खाते में जमा करा ली साथ ही पेंशन भी मंजू सिंह के द्वारा ही उपभोग किया जा रहा है. जिसकी जांच SBI bank के खाता क्रमांक [protected] के दस्तावेज एवं स्वर्गीय श्री बदरी नारायण सिंह के विभागीय दस्तावेज से मिलान कर की जा सकती है. जिसमें मंजू सिंह द्वारा प्राची सिंह की फाेटाे बदलकर अपनी फाेटाे लगाई गई है साथ ही मंजू सिंह द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर ( aadhar card, pan card) प्राची सिंह के समस्त अधिकार का उपभोग किया जा रहा है.. वास्तविक प्राची सिंह की आयु ६१ वर्ष (७ जुलाई १०५७) है जबकि मंजू सिंह की आयु ५३ वर्ष है. वास्तविक प्राची सिंह के समस्त अधिकार का इस प्रकार हनन हाेने की वजह से उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है तथा मंजू सिंह द्वारा फर्जी दस्तावेज के अाधार पर प्राची सिंह बनकर स्वर्गीय श्री बदरी नारायण सिंह की मृत्यु पश्चात मिलने वाले समस्त शासकीय सुविधाओं का लाभ लिया जा रहा है, जो कि कानून का उल्लंघन है जिसकी जांच कराकर वास्तविक प्राची सिंह के अधिकार दिलाने की कृपा करें.
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Feb 16, 2018
Complaint marked as Resolved 
विषय फजी प्रमाण प्रस्तुत कर अपनी वास्तविक पहचान छुपाने एवं धोखा धडी के संबंध में. उक्त विषय में लेख है, कि shri badri नारायण सिंह(BAN singh )Bhopal bhel siksha mandal me babu के पद पर २००५ तक कार्यरत् थे, जिनका निधन २३ जनवरी २००५ काे लंबी बीमारी की वजह से हाे गया. उनकी पत्नी का नाम प्राची सिंह है जाे कि ग्राम रिपुरा विकासखंड मीनापुर जिला मुजफफरपुर राज्य बिहार में निवासरत हैं . मंजू सिंह जाे कि भाेपाल में ही निवासरत् थी, के द्वारा जाली दस्तावेज बनाकर अपनी पहचान प्राची सिंह बताया गया तथा स्वर्गीय श्री बदरी नारायण सिंह की मृत्यु पर मिलने वाली राशि अपने खाते में जमा करा ली साथ ही पेंशन भी मंजू सिंह के द्वारा ही उपभोग किया जा रहा है. जिसकी जांच SBI bank के खाता क्रमांक 10321343610 के दस्तावेज एवं स्वर्गीय श्री बदरी नारायण सिंह के विभागीय दस्तावेज से मिलान कर की जा सकती है. जिसमें मंजू सिंह द्वारा प्राची सिंह की फाेटाे बदलकर अपनी फाेटाे लगाई गई है साथ ही मंजू सिंह द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर ( aadhar card, pan card) प्राची सिंह के समस्त अधिकार का उपभोग किया जा रहा है.. वास्तविक प्राची सिंह की आयु ६१ वर्ष (७ जुलाई १०५७) है जबकि मंजू सिंह की आयु ५३ वर्ष है. वास्तविक प्राची सिंह के समस्त अधिकार का इस प्रकार हनन हाेने की वजह से उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है तथा मंजू सिंह द्वारा फर्जी दस्तावेज के अाधार पर प्राची सिंह बनकर स्वर्गीय श्री बदरी नारायण सिंह की मृत्यु पश्चात मिलने वाले समस्त शासकीय सुविधाओं का लाभ लिया जा रहा है, जो कि कानून का उल्लंघन है जिसकी जांच कराकर वास्तविक प्राची सिंह के अधिकार दिलाने की कृपा करें... email address- [email protected] mobile number-9402100181
Reserve Bank of India [RBI] customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Reserve Bank of India [RBI]
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    14%
    Complaints
    4503
    Pending
    0
    Resolved
    646
    Reserve Bank of India [RBI] Phone
    +91 22 2266 0500
    +91 22 2260 1500
    Reserve Bank of India [RBI] Address
    21st Floor, Central Office Building, Shahid Bhagat Singh Marg, Fort, Mumbai, Maharashtra, India - 400001
    View all Reserve Bank of India [RBI] contact information