| Address: Flat Number 1108 Tower B1 Ajnara Homes Greater Noida West Sector 16B ,Ghaziabad,Uttar Pradesh,India |
सेवा में, पुलिस डिपार्टमेंट मैंने अपनी बाइक बजाज पल्सर 150cc, color: black, registration no: dlsbc1888, registration date 23/12/2007 ch no: md2dhdhzzpcg53376 engine no: dhgbpg92961 दिनाक 13/05/2016 को देवेंदर बाजपेई s /o सखी गोपाल बाजपेई r / o विलेज धाबा, छतरपुर, मध्य प्रदेश, पिन - 471525 mobile no: [protected] को, गाडी की ऑरिजिनल rc के साथ 15000 की नगद राशी मे बेच दिया दिया था। जिसकी कच्ची लिखापढ़ी 10 rs के स्टाम्प पेपर में नोटरी के साथ दिनाक 28/05/2016 को किया गया था। तथा देवेंदर बाजपेई का आधार कार्ड[protected] और फोटो, id प्रूफ के उद्देश्य से ले लिया था। मेरे बार बार कहने पर भी उन्होंने गाडी का ट्रांसफर नहीं करवाया और टालते रहे, covid-19 lock-down के बाद एक बार फिर कोशिश करने पर उनसे एक हफ्ते पहले बात हुई तो पता चला की उन्होंने ये गाडी किसी और को (नाम : lav dixit - मोबाइल नंबर - [protected]) बेच दी और गाडी का ट्रांसफर अभी तक नहीं हुआ। इससे पता चलता है की वो गाडी ट्रांसफर नहीं करना चाहते अतः में इस बात की सूचना देना चाहता हु कि भविष्य में अगर कोई भी घटना घटित होती है तो उससे मेरा लेना देना नहीं होगा. प्रार्थी बी-१, 1108, अजनारा होम्स, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट (अस्थायी पता) और 104/316, सीसामऊ बड़ा चौराहा, प्रेम नगर, कानपूर (स्थायी पता) निवासी है। मोबाइल नंबर: [protected] है. धन्यवाद
RTO India customer support has been notified about the posted complaint.