Jun 30, 2018
Updated by कमलेश सिंह सेबा मे,
श्री मान्
महाशय,
सादर प्रार्थना पूर्बक आबेदन पत्र प्रार्थी कमलेश कुमार सिह पिता स्व अबिनाश सिह, ग्राम-देकपुरा, डाकघर-मोरातलाब, थाना+प्रखंड-रहुई, जिला-नालंदा की स्थाई निबासी हुँ घटना के समय गुलामली चक पाइनेक्स कंम्पनी के अपोजिट बिहटा मे रहता था निबेदन पुर्बक कहना है:-
1- यह कि सिम्पली मैरी डाट काँम पर मेरा प्रोफाइल कमलेश मेम्बर नंबर एस एम एम 3219606 है और सिम्पली मैरी डाट काँम पर प्रोफाइल सुषमा मेम्बर नंबर एस एम एफ 3443312 है से बेबसाइट पर 11जुलाई 2017 से 17 जुलाई 2017 तक मैसेज चैटिंग की गयी।इसी मैसेज चैटींग के क्रम मे मुझसे वाट्स अप नंबर माँगी गयी, और मै 17 जुलाई 2017 को अपना वाट्स अप नंबर [protected] मैसेज मे बेबसाईड पर दे दिया।
2- यह कि 18/07/2017 को वाट्स अप नंबर [protected] से मेरे वाट्स अप नंबर [protected] पर मैसेज दिये और अपना पुरा फैमिली ब्यबसाय परिचय बिबरण मैसेज मे दिये, और एक मैसेज दिये जिसमे मेरा नाम, पता, ब्यबसाय, मोबाईल नंबर, जी मेल के संबंध मे जानकारी माँगी गयी, मै बिश्बास कर अपना सब सही सही जानकारी वाट्स अप पर सुषमा जी को उपलब्ध करा दिये।
3-यह कि सिम्पली मैरी डाट काँम मेम्बर सुषमा जी के द्बारा मेरे वाट्स अप नंबर पर एक पार्सल भेजने का मैसेज 24/07/2017 को दिये और पार्सल मैसेज मे 30, 000/=पाउंड इनसाइड मे डालने का मैसेज दिये।
4-यह कि [protected] से [protected] पर काँल कर कहा गया कि आपके नाम से पार्सल दिल्ली हबाई अडा पर आया है, 37500/=रूपया मेरे बैंक खाता मे भुगतान किजिये और मैसेज के द्बारा खाता का बिबरण दिये। सेंटरल बैंक आँफ इंडिया, खाता नं-[protected] आई एफ एस कोड सी बी आई एन 0284802 पर, तब यहाँ से आपके पते पर कुरियर से पार्सल भेज दिया जायेगा।मै बिश्बास करके अपने खाता नं[protected] मध्य बिहार ग्रामीण बैंक बबुरबन्ना नालंदा के खाता से मध्य बिहार ग्रामीण बैंक बिहटा पटना से उपलब्ध करायी गयी नंबर पर चेक नंबर 255144 के द्बारा 37500/=रुपया 26/07/2017 को नेफ्ट कर दिया।
5-यह कि मेरे जी मेल [protected]@gmail.com पर 27/07/17 को पुनः आर बी आई के नाम से एक मेल आया, मोबाईल नंबर [protected] से [protected] पर काँल कर कहा गया कि पार्सल इन बाक्स जाँच के क्रम मे 30, 000/=पाउंड पाया गया है जिसका भारतीय रुपया 25, 14, 900/= होता है आपको आर बी आई का मेल मिला होगा, अपना जीमेल खोलकर चेक किजिये, आपको 1, 17, 940/=रूपये आर बी आई को भुगतान करना होगा, यह रूपया रिफंडेबुल होगा और मैसेज के माध्यम से खाता नंबर उपलब्ध करबाये, मै बिश्बास कर चेक नंबर 255145 के द्बारा सेंटरल बैंक आँफ इंडिया खाता नंबर [protected] आई एफ एस कोड सी बी आइ एन 0284802 पर 1, 17, 940/=
रूपया नेफ्ट के माध्यम से मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बिहटा पटना से नेफ्ट कर दिया।
6-यह कि28/07/2017 को पुनः एक जी मेल [protected]@gmail.com पर इनकम टैक्स का मेल आया, और मोबाइल नंबर [protected] से कहा गया कि मेल मे अंकित राशि 5, 76, 900/=रुपया आपको नेफ्ट के माध्यम से भुगतान करना होगा, यह रुपया रिफंडेबुल होगा, और यही मोबाईल नंबर से मैसेज के माध्यम से खाता नंबर का बिबरणी उपलब्ध करायी गयी, रोसेली लालटनपुई
सेंटरल बैंक आँफ इंडिया, खाता नं [protected] आइ एफ एस कोड सी बी आई एन 0284802 मे 1, 40, 000/= रुपया 29/07/2017 को नेफ्ट करने के लिये कहा गया मै बिश्बास कर चेक नं 255146 से 1, 40, 000/=29/07/2017 को, चेक नं 255148 के द्बारा सेंटरल बैंक आँफ इंडिया खाता नंबर [protected]आई एफ एस कोड सी बी आइ एन 0284802 मे 1, 40, 000/=31/07/2017 नेफ्ट किया, चेक नंबर 255149 के द्बारा 1, 00, 000/=रुपये एकाउंट नंबर[protected] युनाइटेड बैंक आँफ इंडिया आई एफ एस कोड यू टी बी आई जीरो ए जेड एल एच 57 मे 31/07/2017 को, चेक नंबर 255150के
द्बारा सेंटरल बैंक आँफ इंडिया खाता नंबर [protected] आई एफ एस कोड सी बी आई एन 0283121 मे 1, 00, 000/=रुपया 31/07/2017 को, चेक संख्या 255151 के द्बारा 96900/=रुपये खाता नं[protected] युनाइटेड बैंक आँफ इंडिया आई एफ एस कोड यू टी बी आई जीरो ए जेड एल एच 57मे दिनांक 31/07/2017 को भुगतान नेफ्ट से किया यह रुपया रिफंडेबुल बताया गया जो आज तक बापस नही हुई।
अतः श्री मान् से प्रार्थना है कि यह घटना का अपने स्तर से कारबाई करने की कृपा प्रदान की जाय और सिम्पली मैरी डाट काँम के द्बारा जीमेल हैक कर रुपये ठगने के काम करने के बिरुद्ध कानूनी कारबाई की जाय और प्रार्थी को रुपये बापस कराने की कृपा कर अपार यश के भागी बने।
इस कार्य के लिये श्री मान् का सदा आभारी रहुँगा।
कमलेश कुमार सिह
मोनं-[protected]
[protected] हैक किया गया जी मेल[protected]@gmail.com