Address: Indore, Madhya Pradesh, 452001 |
सर, शोरूम वाले की धोखेबाजी
मेने पिछले महीने इंदौर के १ प्रसिद्ध शोरूम से USHA 70 CLPE कूलर लिया था, मुझे शोरूम वाले ने डेमो पीस वाला कूलर ही दे दिया, इस बात का पता मुझे घर पर पैकिंग खोलने के बाद चला, मेने शोरूम से संपर्क किया तो कहा गया की कूलर नया ही है पैकिंग का बॉक्स फटा है. मेने कहा आप मुझे नया कूलर दीजिये तो उनका कहना है की बेचने के बाद हम इसे वापस नहीं ले सकते।
मेने इस बाबत USHA टोल फ्री पर भी बात की लेकिन मेरी समस्या का कोई हल नहीं निकला... ये कूलर बहुत ही बेकार और घटिया कूलर है, १२*११ का कमरा भी ठीक ढंग से ठंडा नहीं करता, केवल और केवल शोपीस है, १५, ००० मेहनत की कमाई के फ़ोकट में बर्बाद हुए, इसका हनीकांब पेड़ भी पूरा गिला भी नहीं होता, इसके व्हील भी काम नहीं करते, मेरे परिवार में लगभग सारे प्रोडक्ट उषा कंपनी के है मेरे पिताजी १२ साल पहले उषा कंपनी में काम करते थे इसीलिए भरोसा करके ये वाला कूलर USHA 70 CLPE लिया, अब बहुत ही पछता रहा हु...
निवेदन करना चाहता हु अगर या तो आप इसे बदलवा दे या फिर इसके बदले कोई दूसरा मॉडल वाला कूलर दे दे, अन्यथा कोई बात नहीं।।।।
अशोक पाटीदार, इंदौर
पाटीदार.सिस्टम@gmail.com Was this information helpful? |
Post your Comment