| Address: Raipur Kukhat Kanpur Dehat uttar pradesh |
पहले यहां power connection था जिससे कारखाना चलता था फिर इन लोगों ने बहोत सारे गलत नियम बनाकर अवैध रूप से पैसा लूटना शुरू कर दिया जिस कारण business बंद होने की वजह से सदमे में घर के दो मुख्य व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, अब connection कट चुका है फिर भी हमारे घर से बिजली का खंभा नहीं हटा रहे हैं, जबकि घर एकदम जर्जर है और उस पर खम्भे का पूरा लोड पड़ रहा है, हादसा कभी भी हो सकता है, मै अकेला व्यक्ति हूँ मेरे पास बिजली का कोई उपयोग नहीं है सिर्फ घर में रहने की वजह से मेरे ऊपर अवैध रूप से रुपये देने के लिए अक्सर दबाव डाला जाता है, राह चलते भी परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं।
कृपया इनको बतायें कि ओवर लोड रोकने के लिए रिले वाले मीटर लगाये और बिजली चोरी रोकने के लिए नंगे तार हटाकर आईसोलेटेड पीवीसी केबल लगायें।
अन्यथा अपनी ड्रामा कम्पनी बन्द कर दें
ऐसे मेहनत की कमाई लूटना जुर्म है।
Uttar Pradesh Power Corporation [UPPCL] customer support has been notified about the posted complaint.