May 3, 2020
Complaint marked as Resolved मन की बात का प्रभाव है, कार्य हो या ना हो लेकिन प्रॉब्लम को साल्व्ड हो गयी पर टिक करना इस उद्देश्य से विकास हो गया चाहे समस्या जस की तस बनी हो। राजनीति का मतलब मात्र फोटो खिचवाना और हार को पहनना तक ही चल रहा है और आगे बढ़ा तो लोगो के अंदर धार्मिक विचारधारा के नाम अलगाव को बढ़ाना।
जब तक शासन मात्र इच्छा पूर्ति और सुख सुविधा पाने का संशांधन मात्र रहेगा तो विनाश को विकास कहा जायेगा। अलगाव को एकता के रूप में ही लोग देख प् रहे है। जय भारत
Allahabad Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.
Apr 27, 2020
Updated by Bairahana नगर निगम के व्हाट्सप्प के दवारा ९४१५१२५०२३ उपलब्ध कराया गया और सम्बंधित अधिकारी से बात हुयी। आशा जल्दी ही समस्या का समाधान हो सकेगा
Apr 28, 2020
Updated by Bairahana नया बैरहना क्षेत्र के सीवर ओवर फ्लो की समस्या का निराकरण करने का कष्ट करे।
May 03, 2020
Updated by Bairahana मन की बात का प्रभाव है, कार्य हो या ना हो लेकिन प्रॉब्लम को साल्व्ड हो गयी पर टिक करना इस उद्देश्य से विकास हो गया चाहे समस्या जस की तस बनी हो। राजनीति का मतलब मात्र फोटो खिचवाना और हार को पहनना तक ही चल रहा है और आगे बढ़ा तो लोगो के अंदर धार्मिक विचारधारा के नाम अलगाव को बढ़ाना।
जब तक शासन मात्र इच्छा पूर्ति और सुख सुविधा पाने का संशांधन मात्र रहेगा तो विनाश को विकास कहा जायेगा। अलगाव को एकता के रूप में ही लोग देख प् रहे है। जय भारत
May 06, 2020
Updated by Bairahana आज दिनांक - 7 मई 2020 को सीवर लाइन की इस तरह से भरी है जिस कारण घर में गन्दगी बैक फ्लो के कारण आ जा रहा है। 27 अप्रैल 2020 से अब तक ६ अधिकारी और क्षेत्र के पार्षद को भी इस समस्या की जानकारी दे चक्र और इस समस्या के निराकरण के लिए विनती कर रहा हूँ। नौ दिन चले अढ़ाई कोस की चाल भी काम के प्रति जागरूकता होती तो समस्या अब तक दूर हो चुकी होती लेकिन मन की बात में फंसा तंत्र क्या जन की समस्या को समझ सकता है की मन की बात में विकास को उन्नत करने का प्रयासी है।
एक ने दूसरे का नंबर दिया आश्वासन सब ने समस्या जल्दी सम्पात हो जाएगी लेकिन चाहा किसी ने नहीं की काम कर पूरा करवा सके।
आज जल संस्थान के लोग आये और खाना पूर्ति कर चलेगये। फोन कर पूछा की क्या हुआ मशीन नहीं आयी सफाई के लिए तो सीधा सा जवाब ये काम गंगा प्रदुषण की द्वारा गलत मिलान सीवरों का है इसलिए जब गंगा - प्रदूषण ठीक नहीं करेगा सफाई से कोई फायदा नहीं है। कितनी आसानी से समस्या को दूसरे पाले में डाल दिया गया। महोदय अधिकारी, गंगा - प्रदूषण इकाई
विनर्म अनुरोध है की.
Dead body of Small Puppy (Dog) is lying in front of my house. it is not being removed by Safaiwala despite to various request.
Dead Body of Puppy become badly smell so it is requested to please make sincere efforts for its removal otherwise environment will be badly polluted and it will attract most of the diseases to localites.