| Address: हेड कांडरा,पोस्ट-मोती नगर,जिला-धनबाद झारखंड |
| Website: Concerning water. |
*सेवा में, *
*श्रीमान जल अधिकारी महोदय दिल्ली
*विषय*-नगर पालिका द्वारा पानी सप्लाई से घर में पानी ना मिलने पर शिकायत।
*माननीय महोदय*,
में ठाकुर मुनी देवी, उम्र-70 साल, जिला- धनवाद, राज्य- झारखंड, भारतवर्ष का मूल निवासी हूँ।
मेरा बेटा *मिथुन कुo महतो* धनबाद नगर निगम में पानी कनेक्शन लेने के लिए दिनांक 16.05.2018 को नगर निगम में ₹ 4130= राशि भुगतान किया था, परंतु अभी तक मेरे घर में पानी नहीं मिला हैं। उसके पश्चात मैं बहुत बार नगर निगम के चक्कर लगा रही हु, नगर निगम प्रधान जी एवम पानी विभाग में कार्यरत अधिकारी मुझे सिर्फ अस्वासन देकर कहते हैं, बहुत ज़ल्द मुझे पानी दिया जायेगा। *तीन साल* हो गए हैं, मुझे अभी तक पानी नहीं दिया गया हैं। मैंने यह शिकायत धनबाद नगर निगम, डी.सी साहब, नगर आयुक्त, सभी को की थी, परंतु अभी तक मेरा समाधान नही हुआ।
में एक बृद्ध-विधवा महिला हु, मुझे पानी भरने के लिए बहुत दूर तक जाना पड़ता हैं, अब 70 साल की उम्र में मुझसे चला भी नही जाता। में बहुत परेशान और हताश हो गयी हु।
पैसा देते समय मुझे जो भी रशीद/पर्चा दिया गया हैं उन दस्तावेज़ का कॉपी संलग्न करके साथ दे रही हूँ।
*अतः* आपसे निवेदन हैं, ज़ल्द मेरे घर मैं नगर निगम द्वारा सप्लाई पानी मुझे प्रदान करने की कृपया करें।
*प्रार्थी का पूरा पता*
प्रार्थी- ठाकुर मुनी देवी।
पति- स्वर्गीय- हारू महतो
पता- हेट कांड्रा, (गोराइ टोला)
वार्ड नंबर- 53
थाना- सिंद्री, गौशाला ओ:पी:
जिला- धनबाद, (झारखंड )
पिन-828120
मोबाइल न:-[protected]
[protected]
Delhi Jal Board customer support has been notified about the posted complaint.
My number - [protected]