Getway India Holidays — Semi sliper book karke ac seater bus dena aur bus staff dwara bura bartav

Address:New Delhi, Delhi, 110058
Website:www.getwayindiaholidays.com

महोदय,
जैसा की मैंने आपसे दिल्ली से मनाली टूर पॅकेज ३ लोगों के लिए १८५००/ में लिया था मैंने आपको फोन से मनाली मनाली टूर में हुई बदतमीजी के बारे में बताया था. मैं आपको बताना चाहूँगा की आपने मुझे मेरी ३ सीटें १७ जून की दिल्ली से मनाली और २१ जून को मनाली से दिल्ली की बुक की थीं जिसमें मुझे आपने बताया था की आपको सेमी स्लीपर बस बुक की जाएगी जिसमें LED वगेरा की भी सुविधा होगी, मेरा ये टूर आपने १८५०० में बुक किया था | अब मैं आपको सफ़र में हुई असुविधा के बारे में बताता हूँ...
१. आपने बताया था की बस ५.३० मिनुत पर दिल्ली से चलेगी और लास्ट ८ बजे अगले दिन सुबह मनाली पहुंचेगी, बस नम्बर १११० थी, जो ६ बजे दिल्ली से चली और करीब १२.30 बजे सुबह यानि की १८ घंटे में पहुंची क्योकिं बस में लोगों का माल जो टैक्स चोरी करके लेजाया गया था भरा था, रत में सुबह जब बस ड्राईवर को पता चला की आगे कही पुलिस चेकिंग है तो बस रत में कहीं जंगल में खड़ी की (इससे सवारियों को भी खतरा हो सकता था ) और काफी देर बाद वो सारा माल किसी ट्रक में लादा और पुलिस चेक पोस्ट पार की फिर वो माल दोबारा कही आगे ट्रक से बस में लादा फिर वो माल कई जगह रस्ते में उतारा, , , यानि की १२ घंटे के सफ़र के आपकी बस में १८ घंटे लगे जिसकी वजेह से हम रात भर के थके हुए आराम भ नहीं कर सके और न ही उस दिन ठीक तरेह से मनाली घूम पाए .टैक्सी वाला शाम को हमें मनाली उतारा आया बड़ी मुस्किल से १५० रूपये में त्रीव्हिलेर से होटल आये..
२..मनाली से आप लोगो के बस ओपरेटर ने हमें सेमी स्लीपर की जगह सिर्फ ए सी सीटर (४२०२) बस दी गयी जिसमे एल इ दी ख़राब था बस में कोई चार्जिंग पॉइंट नहीं था हमारी २१, २२, २३ सीटें किसी और को भी बुक थीं बस में सीट की वजह से बहुत देर तू तू में में हुई और आपके बस में सीट दिलाने वाले बन्दे ने हमारे साथ गाली गलौज की और बस निचे उतारने की धमकी दी एक बार तो सामान भी उतरा ...आपको वहां से कई बार फोन किया लेकिन आपने कोई सुनवाई नहीं की बस वहां से चलकर कुल्लू से सवारी चढ़ी उनके साथ भी वही प्रॉब्लम थी जो सीटें उन्हें दिन थी वो नहीं दिन गयी बस सेमी स्लीपर का पंगा हुआ उस बन्दे ने बस को बंद करान एक धमकी दी और बस १ घंटे मनाली कड़ी रही, , उसके बाद उसको सेमी स्लीपर न होने की वजह से ड्राईवर ने १५०० रूपये वापिस किये तब जाकर कहीं बस चल सकी ..
३. मैं आपको अवगत करना चाहता हूँ की मुझे आपकी घटिया सर्विस की वजेह से आपके बस ड्राईवर और आपके बन्दे जिसका मोबाइल नम्बर ९८१६६८०२८० के द्वारा अपमानित होना पड़ा और उसने मुझे काफी उल्टा सीधा बोला और उतारने की धमकी दी ..आपको मेरे मेल करने का मकसद है की आप मुझे ३ सीटों का २००० रूपये वापिस करने की किरपा करें क्योकि मुझे सेमी स्लीपर की जगह ए सी सीटर बस दी गयी १५० रूपये त्रिव्हीलेर में लगे और १८ घंटे के सफ़र में हुई परेशानी की वजेह से हम सही तरेह से घूम भी नहीं सके न ही हम सफ़र के बाद आराम कर सके ... मुझे आशा है की आप मेरी समस्या को समझेंगे और आगे अपनी सर्विस भी सुधरेंगे ... अगर आप मुझे २००० रूपये वापिस नहीं करते हैं तो में सफ़र में हुए परेशानी और आपके टूर पकेज में दी गयी सुविधा न देने के लिए कानूनी मदद लेने के कोशिश करूँगा...
kai baar phon karne ke baad bhi koi jabab nahi he..

विपेन्द्र कुमार
७८३८६३७८७१
Was this information helpful?
No (0)
Yes (1)
Getway India Holidays customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

मैंने १७ जून को गेटवे इण्डिया हॉलिडे से ३ सीट दिल्ली से मनाली का टूर बुक कराया था, दिल्ली से बस नम्बर १११० ने बस में नम्बर दो का सामान लादा जिसकी वजेह बस मनाली १८ घंटे में पहुंची क्योकि रस्ते में पुलिस के डर से बस कई जगह रोकी, , उसके बाद हमें मनाली घुमने में परेशानी हुई जो जगह बोली गयी थी नहीं घुमाई और इनका टैक्सी वाला हमें माल रोड ही छोड़ कर वापिस आ गया जिससे रात में हमे होटल पहुँचने में काफी परेशानी हुई ..मनाली से वापसी में हमें ए सी स्लीपर बुक की थी लेकिन हमें ए सी सीटर बस दी जिसमे एल इ दी ख़राब था कोई चार्जिंग पॉइंट नहीं था, और जो सीट हमें (२१, २२, २३) दी गयी थीं वही कई और लोगों को भी दी हुई थीं जिसकी वजेह से बस में बहुत तू तू में में हुई और बस में जो सीट दिला रहा था उसने हमसे बहुत ज्यादा बदतमीजी की और हमें बस उतारने की धमकी दी, , जिन अन्य लोगो को वही सीट दी गयी थी उन्होंने बस को बंद कराने की धमकी दी तो ड्राईवर ने उन्हें १५०० रूपये वापिस किये क्योंकि बस सेमी स्लीपर नहीं थी..हमने कम्पनी के सुरेंदर शर्मा से बात की जिसने हमारी सीट बुक करायी थीं लेकिन उसने कोई हेल्प नहीं की उल्टा यह बोला की में कुछ नहीं कर सकता आपको जो करना हे कर लो ..मेने कई बार कम्पनी में बात की लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है मेरा मानना है की यह कम्पनी लोगों को बेबकूफ बनाती है मेने अभी इसकी कई शिकायतें देखीं हैं जिसमे उनके साथ भी यही हुआ हे. मेरी इस शिकायत को जितने लोग पढ़ें उनसे मेरा निवेदन है की इस कम्पनी गेटवे इंडिया हॉलिडे से कोई टूर बुक न कराये नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा इसमें कोई शिकायत को सुनने को तैयार नहीं हे ..सरे लोग लोगों को बेबकूफ बनाने के लिए बैठे है मेंने इन लोगों से बोला की मुझे आप लोग २००० रूपये वापिस दो लेकिन नहीं दे रहे मेरा टूर १८५०० में ३ लोगों का किया था जिसमे सिर्फ २ पॉइंट मनाली और एक दिन मणिकरण दिखाया गया रोहतांग पास अपने पैसे गए .. हालाँकि होटल जो बुक कराया था उसकी सर्विस अच्छी थी लेकीन इनका बस स्टाफ बदतमीज है नम्बर दो का सामान मनाली ले जाते हैं अगर रस्ते में कही बस बंद हुई तो इसका खामियाजा सवारियों को भुगतना पड़ेगा हमें खु १८ घंटे में पहुँचाया जिसकी वजेह से हम न आराम कर पाए न घूम पाए ... अगर इस कम्पनी में जरा भी शर्म बाकी है तो ये लोग मुझसे सम्पर्क करते अब तो फोन भी नहीं उठाते ...

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Getway India Holidays
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    35%
    Complaints
    15
    Pending
    0
    Resolved
    5
    Getway India Holidays Phone
    +91 11 6545 5455
    Getway India Holidays Address
    620 A, Jaina Tower - 2, District Centre, Janakpuri, New Delhi, Delhi, India - 110058
    View all Getway India Holidays contact information