| Address: New Delhi, Delhi, 110058 |
| Website: www.getwayindiaholidays.com |
महोदय,
जैसा की मैंने आपसे दिल्ली से मनाली टूर पॅकेज ३ लोगों के लिए १८५००/ में लिया था मैंने आपको फोन से मनाली मनाली टूर में हुई बदतमीजी के बारे में बताया था. मैं आपको बताना चाहूँगा की आपने मुझे मेरी ३ सीटें १७ जून की दिल्ली से मनाली और २१ जून को मनाली से दिल्ली की बुक की थीं जिसमें मुझे आपने बताया था की आपको सेमी स्लीपर बस बुक की जाएगी जिसमें LED वगेरा की भी सुविधा होगी, मेरा ये टूर आपने १८५०० में बुक किया था | अब मैं आपको सफ़र में हुई असुविधा के बारे में बताता हूँ...
१. आपने बताया था की बस ५.३० मिनुत पर दिल्ली से चलेगी और लास्ट ८ बजे अगले दिन सुबह मनाली पहुंचेगी, बस नम्बर १११० थी, जो ६ बजे दिल्ली से चली और करीब १२.30 बजे सुबह यानि की १८ घंटे में पहुंची क्योकिं बस में लोगों का माल जो टैक्स चोरी करके लेजाया गया था भरा था, रत में सुबह जब बस ड्राईवर को पता चला की आगे कही पुलिस चेकिंग है तो बस रत में कहीं जंगल में खड़ी की (इससे सवारियों को भी खतरा हो सकता था ) और काफी देर बाद वो सारा माल किसी ट्रक में लादा और पुलिस चेक पोस्ट पार की फिर वो माल दोबारा कही आगे ट्रक से बस में लादा फिर वो माल कई जगह रस्ते में उतारा, , , यानि की १२ घंटे के सफ़र के आपकी बस में १८ घंटे लगे जिसकी वजेह से हम रात भर के थके हुए आराम भ नहीं कर सके और न ही उस दिन ठीक तरेह से मनाली घूम पाए .टैक्सी वाला शाम को हमें मनाली उतारा आया बड़ी मुस्किल से १५० रूपये में त्रीव्हिलेर से होटल आये..
२..मनाली से आप लोगो के बस ओपरेटर ने हमें सेमी स्लीपर की जगह सिर्फ ए सी सीटर (४२०२) बस दी गयी जिसमे एल इ दी ख़राब था बस में कोई चार्जिंग पॉइंट नहीं था हमारी २१, २२, २३ सीटें किसी और को भी बुक थीं बस में सीट की वजह से बहुत देर तू तू में में हुई और आपके बस में सीट दिलाने वाले बन्दे ने हमारे साथ गाली गलौज की और बस निचे उतारने की धमकी दी एक बार तो सामान भी उतरा ...आपको वहां से कई बार फोन किया लेकिन आपने कोई सुनवाई नहीं की बस वहां से चलकर कुल्लू से सवारी चढ़ी उनके साथ भी वही प्रॉब्लम थी जो सीटें उन्हें दिन थी वो नहीं दिन गयी बस सेमी स्लीपर का पंगा हुआ उस बन्दे ने बस को बंद करान एक धमकी दी और बस १ घंटे मनाली कड़ी रही, , उसके बाद उसको सेमी स्लीपर न होने की वजह से ड्राईवर ने १५०० रूपये वापिस किये तब जाकर कहीं बस चल सकी ..
३. मैं आपको अवगत करना चाहता हूँ की मुझे आपकी घटिया सर्विस की वजेह से आपके बस ड्राईवर और आपके बन्दे जिसका मोबाइल नम्बर ९८१६६८०२८० के द्वारा अपमानित होना पड़ा और उसने मुझे काफी उल्टा सीधा बोला और उतारने की धमकी दी ..आपको मेरे मेल करने का मकसद है की आप मुझे ३ सीटों का २००० रूपये वापिस करने की किरपा करें क्योकि मुझे सेमी स्लीपर की जगह ए सी सीटर बस दी गयी १५० रूपये त्रिव्हीलेर में लगे और १८ घंटे के सफ़र में हुई परेशानी की वजेह से हम सही तरेह से घूम भी नहीं सके न ही हम सफ़र के बाद आराम कर सके ... मुझे आशा है की आप मेरी समस्या को समझेंगे और आगे अपनी सर्विस भी सुधरेंगे ... अगर आप मुझे २००० रूपये वापिस नहीं करते हैं तो में सफ़र में हुए परेशानी और आपके टूर पकेज में दी गयी सुविधा न देने के लिए कानूनी मदद लेने के कोशिश करूँगा...
kai baar phon karne ke baad bhi koi jabab nahi he..
विपेन्द्र कुमार
७८३८६३७८७१
Getway India Holidays customer support has been notified about the posted complaint.