सेवा मे,
महानिदेशक (रेलवे सुरक्षा बल ) दिनांक[protected]
कमरा नंबर-439, चोथी मंजिल
रेल भवन नई दिल्ली-110001
महोदय,
विषय- दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर रेल यात्रियों व रेल सम्पति को असामाजिक तत्वो से बचाने हेतु,
प्रार्थना है कि दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर हजारो रेल यात्री अपने गंतव्यों के लिए यात्रा करते है जिनमे से महिला यात्री भी प्रतिदिन रेलयात्रा करते है जिन्हे प्रतिदिन रेल यात्रा के दोरान असामाजिक तत्वो कि हरक्तो का सामना करना पड़ता है जिनमे से अधिकतर सरेआम धूम्रपान करते है ये असामाजिक तत्व केवल धूम्रपान ही नहीं करते बल्कि बीड़ी, सिगरेट मे नशीले पदार्थ भी भरकर पीते है जिससे धूम्रपान न करने वाले रेल यात्रियों को भरी समस्या का सामना करना पड़ता है ! असामाजिक रेल यात्रा के दोरान मदिरापान का भी सरेआम सेवन करते है व मदिरापन करके रेल यात्रियों के साथ झगड़ा व दुर्व्यवहार करते है !
अक्सर साँय समय दिल्ली व रोहतक से चलने वाली गाड़ियों में ये असामाजिक तत्व ऐसा करते है इसके अतिरिकत प्रात व साँय दिल्ली-रोहतक से चलने वाली रेल गाड़ियों में भक्ति संगीत के नाम पर ढोलक व टाल बजाकर रेल यात्रियों के लिए वायु प्रदूषण उत्पन्न करते है !
इसके अतिरिकत ये असामाजिक तत्व दिल्ली-रोहतक के बीच एक्सप्रेस व सुपर फास्ट गाड़ियों की चैन खींचकर कही भी रोक देते है जिससे गाड़ियों मे चोरी व लूटपाट की घटना दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है इन गाड़ियों में गाड़ी नंबर 12555, (गोरखधाम सुपर फास्ट), गाड़ी संख्या 14625 (दिल्ली-सराय रोहिल्ला -फ़िरोज़पुर इंटरसिटी), व रोहतक से साँय समय 14.15 पर रोहतक से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14324 (दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी ) की प्रतिदिन खरावर -बहादुरगढ़ के बीच चैन खींचकर रोका जाता है जिससे गाड़ी का दुर्घटनागृस्त व रेल यात्रियों के साथ लूटपाट होने का अंदेशा बना रहता है !
दिल्ली -रोहतक( घेवरा से रोहतक ), रोहतक -जींद ( जुलाना आउटर से रोहतक ), रोहतक-रेवाड़ी ( गोकलगढ़ से रोहतक ), रोहतक-पानीपत ( पानीपत आउटर से रोहतक ) रेल मार्ग पर रेल यात्रियों व रेल की रक्षा - सुरक्षा का जिम्मा रोहतक स्टेशन पर स्थापित आरपीएफ़ थाने में नियुकत मात्र 26 जवानो के जिम्मे है जोकि रोहतक स्टेशन से 200 किलोमीटर के आसपास रेलविभाग व रेल यात्रियों की रक्षा सुरक्षा करते है जोकि रेल यात्रियों व रेल सम्पति की रक्षा सुरक्षा करने के लिए अपर्याप्त है !
आपसे निवेदन है कि रेल सम्पति व रेल यात्रियों की रक्षा सुरक्षा के लिए रेल यात्री समिति कुछ सुझाव आपको प्रस्तुत कर रही है जोकि निम्नलिखित है -
1. रोहतक स्टेशन पर आरपीएफ़ जवानो की संख्या 26 से बढ़ाकर कम से कम 60 की जाए !
2. बहादुरगढ़, झज्जर, सांपला स्टेशनों पर आरपीएफ़ थाना खोला जाए!
3. दिल्ली-रोहतक के बीच गाड़ियों में धूम्रपान, मदिरापन, व भक्ति संगीत के नाम पर किए जाने वाले वायु प्रदूषण फेलाने वाले असामाजिक तत्वो के मासिक पास जब्त किए जाए !
4. अवैध रूप से गाड़ियों में खाने पीने का समान बेचने वाले अवैध वेंडर्स को रोका जाए क्योंकि ये अवैध वेंडर्स न केवल रेल यात्रियों के कपड़ो को खराब करते है बल्कि इन्हे रोकने पर मारापीटी करते है व आरपीएफ़ को सुविधा शुल्क (Monthly) देने की बात कहकर रोब दिखाते है इन अवैध रूप से समान बेचने वाले अवैध वेंडरों को रोका जाए क्योंकि ये अवैध रूप से समान बेचने वाले अपने समान में कोई भी नशीला समान व अन्य जहरीला समान खिलाकर रेल यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ भी कर सकते है !
आशा है की आप कथित मददों पर रेल यात्रियों व रेल सम्पति को नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगे !
धन्यवाद
पवन कुमार
सचिव ( दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति )
रेलवे रोड रोहतक -124001
Indian Railways customer support has been notified about the posted complaint.
My train no. 12815 (Nandan Kanan) is delayed by 7 hours and reached destination at 23:50 (approx). Now please tell where I go. I have an appointment with Doctor tommarow at 8:00 in morning.
Anyone please tell how I reach to my doctor without sleeping. (PNR NO.-[protected])
Thanks