आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, मैं हरिमोहन गुप्ता वरिष्ठ नागरिक 66 वर्ष का हूँ।मैं C /2/ 216, sagar premium tower, jk hospital road, kolar, bhopal, madhy pradesh का निवासी हूँ । आपकी भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था का मैं अनुयायी एवं भारी प्रशंसक भी हूँ।परन्तु आज जब आप बड़े नोटों को जमा कराकर काला धन निकलवा कर भ्रस्टाचार मुक्त भारत बनाने की ओर अग्रसर हैं, तभी मुझे भ्रष्टाचार वाले सरकारी नगर महापालिका भोपाल के दानिश कुञ्ज वार्ड 82, जोन नंबर 18 में अपना संपत्तिकर जमा कराने के समय समाना हुआ। जहाँ खुले आम आपके सपने का आज पलीता लगाते हुए नगर पालिक निगम कर्मचारी एवं आपकी पार्टी के पार्षद भूपेंद्र सिंह माली की कार्यालीन वहां उपस्थित की करतूत का आज मेरा सामना हुआ।
मुझे अपने फ्लैट का प्रॉपर्टी व् अन्य टैक्स निगम में जमा करना था, इसके लिए मै वार्ड क्रमांक 82 जोन क्रमांक 18 दानिश कुंज स्थित नगर पालिक office 13:30 के आसपास गया और जब मैं वहां उपस्थित एक महिला बाबू और एक पुरुष बाबू(चतुर्वेदी बाबू) जो बैठे थे, उनको अपने फ्लैट की रजिस्ट्री दिखाकर देय कुल टैक्स की जानकारी ले रहा था, तो उस पुरुष कर्मचारी ने 17, 668/-रूपये का टैक्स जमा करना बताया। जब मैने calculation की details बताने के लिए कहा, तो उस पुरुष कर्मचारी chaturvedi बाबू, जो बिना नाम की प्लेट व् तख्ती के था, ने कहा कि वह इस रकम को adjust करके कम भी कर सकता है। मेरे पूंछने पर उसने 17, 668 की रकम को 6500/- payble कर 11, 000/- रूपये की नाजायज demand की अर्थात 4500/- रुपये उसे इस adjusment के लिए चाहिए थे।यह आश्वासन भी दे रहा था कि हम ऐसी व्यवस्था कर जाएंगे कि आपको कोई परेशानी किसी तरह की बाद में outstanding को लेकर नहीं होगी।इस काम में वहीँ उपस्थित महिला सहयोगी बाबू की भी सहमति दिख रही थी।वहां पर आपकी पार्टी के पार्षद भूपेंद्र सिंह माली अपने कक्ष में थे, पर उनसे मिलने नहीं दिया गया।मतलब उक्त कार्य में अप्रोक्ष रूप से इन बाबुओं को पार्षद जी की सहमति मिली हुई दिख रही थी।भोपाल नगर महापालिका के महापौर भी आपकी bjp party के हैं और मध्य प्रदेश में भी आपकी पार्टी की सरकार है, तब यह हाल है। मै बगैर काम कराये वापिस आ गया।लेकिन मै सोच रहा हूँ कि मोदी जी आपके इस कालेधन और भ्रष्टाचार मुक्त भारत वाले step से क्या बदला, भ्रष्टाचार तो खुलेआम आपकी सरकार, आपकी पार्टी के महापौर, आपकी पार्टी के पार्षद के आधीन खुलेआम चल ही रहा है।
क्या आप को यह जानकर अच्छा लग रहा है।मेरा तो मन दुखी और बहुत खिन्न है।परन्तु इतना खुलेआम पैसा माँगना और आपके भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को आपकी ही पार्टी के महापौर और पार्षद के अधीन नगर पालिक निगम दानिश कुंज के कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं।आप देश के सामने 500/1000 के बड़े नोटों को बंद कर भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की मुहिम चला रहे है।प्रधानमंत्री जी, क्या इस हमारे मैसेज पर कोई ऐसा स्टेप आप उठाना चाहेंगे, जिससे देश के शासन तंत्र में भ्रस्टाचार का डर कुछ बैठ सके।आपका आभारी रहूँगा।विनम्र निवेदन के साथ आपके देश का एक परेशांन वरिष्ठ नागरिक -हरिमोहन गुप्ता, C/2/216, sagar premium tower, Jk hospital road, kolar, bhopal, madhya pradesh .
Municipal Corporation of Bhopal customer support has been notified about the posted complaint.
I am a resident of Bhopal-E-7 Ashoka Society, yesterday when I returned home from my office .I was surprised to see our colony road been constructed.But when i reached my residence I could find the modern art on road the way it is constructed.Patches in front of my home are left rest built .Being a tax payer resulted into this