| Address: New Delhi, Delhi, 110086 |
निवेदन है, हम सभी एफ-3 ब्लॉक, सुल्तानपुरी के निवासी है, हम लोग यहाँ रिहायसी कॉलोनी में स्थित कूड़ेदान से बहुत परेशान हैं, यह कूड़ेदान हमारे घरों के बिलकुल सामने बना हुआ है, इसकी दूरी घरों से 10 मीटर भी नहीं है, इस बड़े कूड़ेदान की वजह से हमेशा यहाँ पर गन्दगी फैली रहती है और से बुरा हाल रहता है l जब इस कूड़ेदान की सफाई की जाती है तो बदबू इतनी ज्यादा होती है की हम लोग अपने घरों में भी नहीं रह पाते अगर सफाई का कार्य रात में होता है तो बदबू घरों में भर जाती है और घरों में भी रहना मुश्किल हो जाता है l
हर समय यहाँ पर गंदगी फैली रहती है, सूअर घूमते रहते हैं, श्रीमान इस गन्दगी की वजह से मच्छर और बिमारियों फ़ैल रही है और हम लोगों का इस मोहल्ले में रहना दूभर होता जा रहा है
हमारे ब्लॉक में दूसरा कूड़ेदान 50-60 मीटर की दूरी पर है और दूसरे कूड़ेदान के सामने कोई रिहायसी कॉलोनी भी नहीं है, इतनी सी दूरी में २ अलग कूड़ेदान की आवश्यकता नहीं है, अतः हम सभी का आपसे अनुरोध है की इस कूड़ेदान को इस मोहल्ले के बीच से हटा दिया जाए, जिससे हमें यहाँ पर फैलने वाली गन्दगी, बदबू और बिमारियों से छुटकारा मिले, हम लोग आपके बहुत आभारी रहेंगे l
Municipal Corporation of Delhi customer support has been notified about the posted complaint.
I reside in Gali no.7 of Bhajanpura Area of east Delhi.
A black dog in our street are biting the residents and the passerby..He attacks all of sudden on anyone.
Pls take immediate action.
Regards
Intizar
[protected]