प्रति
श्रीमान आयुक्त महोदय
नगर पालिका निगम
रायपुर (छ.ग.)
विषय : जलविहार कॉलोनी में आवासीय परिसरों में हो रही व्यावसायिक गतिविधियों से कॉलोनी में फैल रही अशांति व असुरक्षा के बाबत शिकायत I
महोदय
विषंकित सन्दर्भ में निवेदन है की जलविहार कॉलोनी एक पूर्णतः आवासीय कॉलोनी है I आप के द्वारा ही अखबारों के माध्यम से यह बात सामने आयी है की आवासीय कॉलोनी में व्यावसायिक एवं औद्योगिक गतिविधिया पूर्णतः वर्जित है I रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) की लीज डीड के कंडिका 7 एवं 11 में यह स्पष्ट रूप से दर्शित है की जलविहार कॉलोनी एक आवासीय योजना है तथा इसका भू उपयोग केवल आवासीय उपयोग के लिए है I
विदित हो कि तेलीबांधा सौंदर्यीकरण परियोजना के निर्माण के बाद से ही जलविहार कॉलोनी के जी ई रोड से लगे प्रवेश पर शाम से ही जाम की स्थिति बनी रहती है जिसका प्रमुख कारण स्वयं शासन द्वारा उक्त परियोजना में आने जाने वाले लोगो के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था ना करना है I महोदय यहाँ यह भी उल्लेखनीय है की उक्त परियोजना के निर्माण के बाद से रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित आवासीय कॉलोनी (जलविहार कॉलोनी) में मकानों में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ गयी है जिसकी सूचि निम्नलिखित है :
1. Maruri Driving School, लायंस क्लब के सामने, इनके द्वारा कार ड्राइविंग सिखाया जाता है, जिसके कारण कम से कम २० कारो का काफिला दिन भर खड़ा रहता है जिसके कारण वहां हमेशा जाम लगा रहता है I
2. प्रियंक पटेल द्वारा रोटरी क्लब के सामने नुक्कड़ कैफ़े/रेस्टोरेंट खोल दिया गया है I
3. नुक्कड़ कैफ़े के बाजु में डॉ. लाल के घर में भी रेस्टोरेंट खोल दिया गया है I
4. मकान नंबर 2 नरेंद्र भाटिया द्वारा नेटवर्क 18 को मकान किराये में देने पर रोज बवाल होता रहता है क्युकि यहाँ पर इतने वाहन ऑफिस वालो के रहते है जितने की पूरी कॉलोनी में नहीं है I
5. अनिल नचरानी के द्वारा मकान नंबर 35 में चौक पर तीन मंजिला UNA रेस्टोरेंट खोल दिया गया है I
6. मकान नंबर 7 में सतेंद्र अग्रवाल का तीन मंजिला ऑफिस बिल्डिंग I
उपरोक्त गतिविधियों से कॉलोनी में निम्नलिखित समस्याए उत्पन हो गयी है I
1. होटलो एवं ऑफिसो में आने वाली गाँड़ियाँ सड़को पर एवं रहवासियों के घरो के सामने लगा दी जाती है, जिससे आए दिन कॉलोनी कि सड़के जाम रहती है एवं कैफ़े तथा होटलो में आने वाले लोगो को मना करने पर रहवासियो से झगड़े झंझट कि स्थिति निर्मित रहती है एवं माहौल तनाव पूर्ण रहता है I
2. इन होटलो/कैफ़े से निकलने वाला कचरा नाली में डाल दिया जाता है, जिससे नालियां जाम हो जाती है एवं नालियों का पानी लोगो के घर में घुसता है I
3. इन कैफ़े, होटलो एवं ऑफिसो के खुल जाने से कॉलोनी में असामाजिक तत्वों एवं तेज रफ़्तार से बाइक चलने वालो का आना जाना बढ़ गया है I कई लड़के लडकियां आपत्ति जनक स्थिति में बैठे पाए जाते है, तथा मना करने पर झगड़ा एवं गाली गलौज करने लगते है I इस कारण से कॉलोनी में भय एवं असुरक्षा का माहोल व्याप्त हो
गया है तथा बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाये घर से बाहर निकलने से डरते है I
महोदय, यहाँ यह उल्लेखनीय है की जलविहार कॉलोनी रायपुर शहर की सब से पुरानी एवं अच्छी कॉलोनी में से एक है I परन्तु आज जिस तरह का माहौल कॉलोनी में निर्मित हो गया है, वह कॉलोनी के रहवासियो को कॉलोनी से पलायन करने पर मजबूर कर रहा है जो की नागरिको के अधिकारों का हनन है I
अतः महोदय से निवेदन है की उक्त समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल प्रभाव से इन होटलो एवं ऑफिसो को बंद करवाने कि कृपा करे एवं उक्त समस्याओ के निराकरण हेतु उचित कदम उठाने का कष्ट करे अन्यथा जिस प्रकार का तनावपूर्ण एवं भययुक्त माहौल कॉलोनी में निर्मित हो गया है उससे कॉलोनी में कभी भी किसी प्रकार की बड़ी अप्रिय घटना घटने के डर से इंकार नहीं किया जा सकता है I
आशा करते है की आप इन सब के खिलाफ तुरंत कारवाही करेंगे I
धन्यवाद,
Municipal Corporation of Raipur customer support has been notified about the posted complaint.