Address: House 125 , Gali No . 12 G Block Near Ratia Marg Sangam vihar New Delhi 110080 |
सेवा में,
मुख्य अभियंता,
विद्युत विभाग पुल पहलाद पुर,
न्यू दिल्ली 110044
विषय :- बिजली चोरी और घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल करने तरीके से यूज करने के संदर्भ में
बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति का नाम और पता
नाम : रविंद्र ठाकुर
पता : House 125, Gali no. 12, Block - G
Sangam vihar Near shooting ranj,
New Delhi 110080
( Near Radha krishna mandir)
Pole no : KPRR 293
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपका ध्यान हमारी कॉलोनी में हो रही बिजली चोरी को रोकने की ओर आकर्षित करना चाहता हूं ! हमारी कॉलोनी में एक रविंदर ठाकुर नाम का एक व्यक्ति है जो स्ट्रीट लाइट और घरेलू मीटर से कमर्शियल यूज और घर की लाइट जलाता है एक ईमानदार नागरिक के होते हुए मेरी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी गलत काम का विरोध करूं जिसके लिए मैं प्रतिबद्ध !
रविंद्र ठाकुर नाम का व्यक्ति अपने ही मकान में एक कमर्शियल डिश टीवी और इंटरनेट एक्टिविटी का काम करता है जिसका कोई भी कमर्शियल कनेक्शन नहीं है
यहां तक कि हमें पता है कि इसके लिए कमर्शियल कनेक्शन होना चाहिए जो कि अगर किसी व्यक्ति को कोई बिजनेस होता है तो उसके लिए कमर्शियल कनेक्शन होना अनिवार्य है !
यहां तक कि मुझे यह भी पता है कि इस व्यक्ति को कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है जिसके कारण अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसकी दबंग छवि के कारण इसका कोई भी विरोध करने से डरते हैं और थाना पुलिस में भी इसका बहुत अधिक प्रभाव है जिसकी वजह से इसे कानून का भी बिल्कुल भय नहीं है!
अतः आपसे अनुरोध है मेरे द्वारा दी गई जानकारी पर आप गंभीरता पूर्वक विचार कर और सख्त कार्रवाई करेंगे जोकि और लोगों के लिए भी सबक बने
धन्यवाद प्रार्थी
Xyz Was this information helpful? |
Post your Comment