Jal Kar Vibhag Nagar Nigam Agra
1
Submit a Complaint
2
COMPLAINTS

Jal Kar Vibhag Nagar Nigam Agra Complaints & Reviews

R
RgopalSingh
from Haridwar, Uttarakhand
Jan 23, 2021
Report
Copy

Sir
Details already sent in your service.
Now enclosures attached
Ram Gopal
X Manager SBI
238 B sec 13 Avas vikas colony agra
[protected]
+4 photos
Helpful
Found this helpful?
Write a comment
Report
Copy

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    R
    RgopalSingh
    from Haridwar, Uttarakhand
    Jan 23, 2021
    Report
    Copy

    Address: Nagar nigam agra

    महोदय
    मै राम गोपाल सेवानिवृत मैनेजर sbi निवासी 238 B सेक्टर 13 आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा के पास जल एवं सीवर कर बसूलने श्री राघव जी गत सिंतबर 2019 में आये थे।मैने उन्हें बताया कि कुछ महीने पहले ही मैने कर जमा कर दिया है तो उन्होंने रसीद मांगी उस समय रसीद नही मिली। मैने बताया कि मैंने श्री सेहरा जी को कर जमा कराया था और मै सेहरा जी को ही कर जमा कराता हू आगे भी उन्ही से कराऊंगा मै आपको जानता भी नही हूं।दूसरे दिन वह सज्जन श्री सेहरा को लेकर आये तो मैने बताया कि मैने सेहरा जी आपको कर जमा कराया था वो भी चेक द्वारा।इस पर सेहरा जी बोले कि आपका चेक का जमा किया हुआ तो कही जा ही नही सकता। हो सकता है कि वो कोई पुराना कर होगा।अब आपके 6408.70शेष पेंडिंग है जमा करा दो अपडेट हो जाएगा।मैने कहा कि अभी मेरे पास चेक नही है चेक बुक आते ही अगले सप्ताह जमा करा दूंगा। तो वे बोले कि कैश देदो कल राघव जी रसीद दे जाएंगे। पैसे लेकर मुझे 6408.70 की डिमांड नोटिस देगये और कहा कि अब कंप्यूटर से जमा होगा आगे से आप on line जमा करा सकते हो।3 चार दिन बाद मुझे राघव जी एक रसीद दे गए और बोले कि कंप्यूटर रसीद है इसमें signature नहीं होते ।आगे से फिर कभी कोई रसीद या पेपर इधर उधर न हो इसलिए उसके बाद ढूढ ढूढ कर मैने मकान से संबंधित सभी टैक्स के पेपर अपने बेटे से सर्च करा कर एक जगह रखबा दिए।
    आज दिनांक 23 जनबरी 2021 को जब मै ऑनलाइन टैक्स जमा कराने बैठा तो उसमें वही same राशि 6408.70 एरियर शो कर रहा था तो मैने रिकॉर्ड खोजा जिसमे उपरोक्त राशि 6408.70 के दो 2 पेपर (फ़ोटो प्रति संलग्न) मिले तो मुझे शंका हुई तब मैंने श्री सेहरा जी को फोन किया तो उन्होंने दोनों हो रसीद को बिल बताया और कहा कि ये जमा कि रसीद नही है। मेने उनसे कहा कि मैने आपके सामने पैसे जमा कराए थे।फिर ये दोनों ही कागज फर्जी कैसे दिए गए वो भी एक ही राशि के और दोनों अलग अलग फॉरमेट पर। इस पर वो बोले कि कोई पूरानी रसीद भेजो उससे चेक करता हूं।तब 6106 रुपये की एक रसीद जुलाई 2019 की भेजी जिसमे 2020 तक का टैक्स जमा था।उसे देखकर सेहरा जी बोले कि आपका टैक्स अपडेट है कम्प्यूटर में नही चढ़ा है इसलिए एरियर दिख रहा हैं मै ठीक करा देता हूं।बाद में सेहरा जी मेरे घर आये बोले कि आपका हिसाब सही है आपको इसी वर्ष का 3000 लगभग जमा करना होगा।मेने कहा कि ठीक है जब मेरे पास जुलाई 2019 की रसीद नही थी तो सितम्बर 2019 को आपने राघव जी को 6410 रुपये क्यो दिल बाये ।आज भी अगर मेरे पास ये रसीद नही होती तो आप फिरसे तीसरी बार बसूली कर लेते।।
    महोदय मै निवेदन करता हूं कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है।सितम्बर 2019 में दो दो फ़र्ज़ी पेपर देकर 6410 रुपये फोर्सली नकद लिए अब उन्ही पैसों को जुलाई 2019 की रसीद बताया जा रहा हैं जो असम्भव हैं (1) सितम्बर 2019 में दिए पैसों की रसीद बैक डेट जुलाई 2019 की कैसे बन सकती हैं। (2) जुलाई 2019 में मैने चेक से पेमेंट की है।(स्टेटमेंट की प्रति संलग्न)
    अतः आपसे सादर अनुरोध है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यबाही करे तथा मेरे रुपये मुझे ब्याज सहित वापस कराने की कृपा करें।
    राम गोपाल
    238 B सेक्टर 13
    आवास विकास कॉलोनी आगरा
    [protected]
    23.01.2021
    Helpful
    Found this helpful?
    Write a comment
    Report
    Copy

    Post your Comment

      I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
      code
      By clicking Submit you agree to our Terms of Use
      Submit