| Address: 622/1-D, Upper Anand Parbat, New Delhi-110005 |
मेरा बेटा रामजस स्कूल[protected], आनंद पर्वत, नई दिल्ली-110005, में कक्षा 10th C में पढता है। इस स्कूल में शिक्षा का स्तर बहुत अधिक गिर चुका है, जिसका बुरा प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है। इसके कारण उनका भविष्य भी अंधकारमय होगा।
स्कूल में शिक्षकों की कमी है। मेरा बेटा 10th कक्षा में पढता है और उसकी कक्षा में गणित पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं है। 19 अप्रैल 2022 के बाद से कक्षा में गणित के टीचर ही पढ़ाने नहीं आये और बच्चों को गणित के पीरियड में मैदान में खेलने के लिए भेज दिया जाता है।
इस बारे में स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य जी से बात करो तो उनका जवाब होता है कि मैं कुछ नहीं कर सकता, स्कूल मैनेजमेंट टीचर नियुक्त ही नहीं करने दे रही है, स्कूल के मैनेजर सर से बात करो तो वह कहते हैं इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता जो करेंगे वह स्कूल के चेयरमैन ही करेंगे। स्कूल के चेयरमैन सर का फ़ोन ही बंद है।
स्कूल के मैनेजर सर को और कार्यकारी प्रधानाचार्य जी को भेजे गए व्हाट्सप्प Massage की प्रति संलग्न कर रही हूँ। साथ ही अपने बेटे की गणित की कॉपी के आखिरी पेज की प्रति भी संलग्न कर रही हूँ।
आपसे अनुरोध है कि कृपया इस विषय में उचित कार्यवाही करके इस स्कूल के बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से बचाएं।
I am Shinde Payal of class 10 in Gurukul English Medium School, Jejuri
I too have query about the paper but not from the centre. From yesterday, I am very depressed.
As yesterday 5 May 2022 our maths examination was conducted . It was conducted in St. Josephs English Medium School, Pune Mr. My 4 marks 2 questions are to be remained cause of my accidental menstruation so for that my humble request to you is that please grant me that marks . That 8 marks are really important for me!
Hope so you will reply to this as soon as possible .
Thanks
Yours faithfully
Shinde Payal